Government Scheme: हर निवेशक (investor) अच्छे रिटर्न के साथ-साथ रिस्क फ्री निवेश चाहता है. पोस्ट ऑफिस (post office) की स्कीम निवेश के लिए हमेशा से ही एक अच्छा विकल्प मानी जाती रही हैं. इन स्कीम्स में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. वहीं अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. भारतीय डाक (Indian Post) की यह स्कीम है आवर्ती जमा योजना.
छोटी रकम से शुरुआत
इस स्की में 100 रुपये में खाता खोला जा सकता है. अगर आप भी छोटे निवेश से बड़ा फंड खड़ा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना (Post Office Recurring Deposit Scheme) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा 5 साल से लेकर 10 साल तक के लिए संचालित की जाती है.
10 साल में बना सकते हैं बड़ा फंड
अगर आप 10 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करते हैं तो आप 16 लाख रुपये जुटा पाएंगे. 10 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करने पर कुल 12 लाख रुपये आप जमा होंगे. इन 12 लाख पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलने पर आपको 16,26,476 रुपये मिलेंगे. वैसे ये निवेश 5 साल के लिए भी होता है.
ये हैं खास फायदे
अगर आप बीच में आवर्ती जमा योजना में पैसे जमा नहीं कर पाते और ये बीच में बंद हो जाती है तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. नियम के मुताबिक, 4 किश्त समय पर लगातार न भरी हो तो खाता बंद हो जाता है लेकिन फिर शुरू करने के लिए आपको 1 रुपये पर 1 रुपया लेट किश्त का जुर्माना देना पड़ेगा.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)