इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए अब सिर्फ 2 दिन का समय बचा हुआ है. 31 जुलाई 2023 के बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर टैक्सपेयर्स को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. हालांकि अभी भी ऐसे टैक्सपेयर्स की संख्या काफी ज्यादा है, जिन्होंने अब तक रिटर्न फाइल नहीं किया है. इनमें से ज्यादातर संख्या वैसे लोगों की है, जो भारी बारिश और बाढ़ की तबाही के कारण टैक्स रिटर्न नहीं भर पा रहे हैं.


अब तक के आधिकारिक आंकड़े


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल के डैशबोर्ड पर दी गई जानकारी के अनुसार, अभी तक चालू असेसमेंट ईयर 2023-24 यानी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रजिस्टर्ड इंडिविजुअल यूजर्स की संख्या 11.50 करोड़ के पास पहुंच चुकी है. उनमें से 5 करोड़ 36 लाख टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है. इस तरह अभी ऐसे टैक्सपेयर्स की संख्या काफी ज्यादा है, जिन्होंने अब तक रिटर्न फाइल नहीं किया है.


लोकल सर्कल्स ने किया सर्वेक्षण


इस बीच एक सर्वे में पता चला है कि करीब 14 फीसदी टैक्सपेयर बाढ़ व बारिश के कारण डेडलाइन तक अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे. लोकल सर्कल्स के द्वारा किए गए सर्वेक्षण में लोगों से इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर जानकारियां जुटाई गई. इस सर्वे में करीब 12 हजार लोग शामिल हुए. सर्वे में शामिल लोगों में से 14 फीसदी ने कहा कि बारिश और बाढ़ के कारण आई समस्याओं के चलते वे 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल कर पाएंगे.


सर्वे में सामने आए ऐसे-ऐसे नतीजे


सर्वे के अनुसार, 27 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है. हर में से 7 लोगों ने रिटर्न फाइल कर दिया है. 5 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का प्रयास किया, लेकिन दिक्कतें आने से नहीं कर पाए. वे 31 जुलाई की डेडलाइन से पहले फिर रिटर्न फाइल करने का प्रयास करेंगे.


9 फीसदी लोगों के लिए असंभव


सर्वे में 8 फीसदी ऐसे लोग मिले, जिन्होंने अब तक अपना रिटर्न फाइल तो नहीं किया है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वे 31 जुलाई से पहले यह काम कर लेंगे. जिन 14 फीसदी लोगों ने 31 जुलाई तक रिटर्न फाइल करने में असमर्थता जाहिर की, उनमें से 5 फीसदी ऐसे रहे जिन्होंने कहा कि वे कुछ अतिरिक्त प्रयास कर रिटर्न फाइल कर सकते हैं, जबकि 9 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके लिए किसी भी सूरत में डेडलाइन से पहले रिटर्न फाइल कर पाना संभव नहीं है.


अब तक नहीं मिला कोई संकेत


सर्वे के नतीजे ऐसे समय आए हैं, जब कई पक्षों से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग की जा रही है. बहुत सारे टैक्सपेयर सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी आवाज उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार ने अब तक डेडलाइन को बढ़ाने का कोई संकेत नहीं दिया है. सरकार ने पिछले साल भी तमाम मांगों को दरकिनार करते हुए डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया था. इस बार भी डेडलाइन के बढ़ने की उम्मीद कम ही है.


ये भी पढ़ें: सबसे बड़ी कंपनी के सीईओ, दुनिया के टॉप अमीरों में गिनती, फिर भी बैंक ने नहीं दिया क्रेडिट कार्ड!