Xplained: डीजल के दामों में बड़ी कटौती के बाद क्या घटेंगे दूध, फल-सब्जी और खाने के तेल के दाम?
Relief From Inflation: क्या सस्ते डीजल के बाद आम लोगों को महंगाई से मिलेगी राहत? क्या आसमान छू रहे साग-सब्जी, दूध और खाने का तेल के घटेंगे दाम ?
Will Vegetable, Milk, Mustard Oil be Cheaper: मोदी सरकार ( Modi Sarkar) ने दिवाली ( Diwali 2021) के दिन से पेट्रोल डीजल सस्ता ( Cheaper Petrol Diesel) कर आम लोगों को आसमान छूती महंगाई ( Sky High Inflation) से निजात दिलाने के लिये बड़ा फैसला लिया है. डीजल ( Diesel) पर केंद्र सरकार ( Central Government) ने सीधे 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ( Excise Duty) में कमी की है. अब सवाल उठता है कि क्या सस्ते डीजल के बाद आम लोगों को महंगाई से मिलेगी राहत? क्या आसमान छू रहे साग-सब्जी, दूध और खाने के तेल के घटेंगे दाम ?
क्या दूध, फल-सब्जी होगी सस्ती?
दरअसल डीजल के दाम कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका था. जिसके चलते माल ढुलाई महंगी हो गई थी. क्योंकि ट्रांस्पोर्टरों ने ईंधन पर लागत बढ़ने के चलते किराया बढ़ा दिया था. इसका असर ये हुआ कि साग-सब्जी हो या फल या दूध सभी चीजें महंगी होती चली गई. टमाटर 60 से 70 रुपये किलो, प्याज 50 से 60 रुपये किलो, फूल गोभी 80 से 100 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा. तो फलों में सेब 120 से 150 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. वहीं मदर डेयरी हो या अमूल सभी ने पिछले दिनों दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ा दिये थे. दलील ये थी कि ट्रांस्पोर्टेशन कॉस्ट बढ़ने के चलते दूध महंगा हुआ है. अब सवाल उठता है कि कि क्या फल-सब्जी और दूध सस्ता होगा ?
क्या डीजल के दामों में कमी के बाद महंगाई से परेशान लोगों को राहत देने के लिये अमूल और मदर डेयरी दूध के दाम घटायेंगे?
क्या घटेंगे खाने के तेल के दाम?
यहीं नहीं खाने का तेल, खासतौर से सरसों का तेल 200 से 220 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. खाने के तेल की महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. सवाल उठता है कि सरसों तेल बनाने वाली कंपनियां जिन्होंने महंगे डीजल का हवाला देकर दाम बढ़ाते रहे. अब सवाल उठता है कि क्या खाने के तेल बनाने वाली अब क्या दाम घटायेंगी ?
महंगे डीजल से बढ़ती है महंगाई
कहा जाता है कि डीजल अगर महंगा होता है तो महंगाई बढ़ना लाजिमी है क्योंकि माल ढुलाई महंगी होती है तो इसका असर हर चीजों के दाम (Cascading Effect) पर पड़ता है लेकिन दिल्ली में डीजल 98.42 रुपये से घटकर 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तो मुंबई में 106.62 रुपये लीटर से घटकर 94.14 रुपये, कोलकाता में 101.56 रुपये से घटकर 89.79 रुपये प्रति लीटर डीजल हो गया है. वहीं कई राज्यों ने केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के ऐलान के बाद पेट्रोल डीजल पर वैट में भी कटौती कर दी है. जिससे कई राज्यों में डीजल और भी सस्ता हो गया है.
क्या मिलेगी महंगाई से राहत
ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या माल ढुलाई सस्ती होगी? क्या दूध, फल-सब्जी और खाने का तेल सस्ता होगा जिससे आम लोगों को इस कमरतोड़ महंगाई से राहत मिल सके. केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुये यही कहा है कि इससे आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी. तो क्या ऐसा संभव होगा ? आम लोगों को अब इस बात का इंतजार है.
यह भी पढ़ें:
Delhivery IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery लेकर आ रही अपना आईपीओ, DHRP दाखिल कर सेबी से मांगी मंजूरी