नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने कोरोना संकटकाल में लोगों को राहत देने के लिए रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती कर दी है. रेपो रेट 0.40 फीसदी घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है और रिवर्स रेपो रेट को 3.75 फीसदी से घटाकर 3.35 फीसदी कर दिया गया है. अब अगर बैंक इस रेट कट का फायदा गाहकों को देते हैं तो उनके लोन सस्ते हो सकते हैं और ईएमआई कम हो सकती है.
अगर बैंक रेट कट का फायदा ग्राहकों को देते हैं तो आपके होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई कम हो सकती है. यहां एक उदाहरण के जरिए आप जान सकते हैं कि आपके लोन की ईएमआई कितना कम होने जा रही है.
होम लोन पर मिलेगा फायदा
अगर बैंक आपको 0.4 फीसदी की कटौती का फायदा देंगे तो आपके होम लोन की ईएमआई में भी अच्छी कटौती हो सकती है. इसे एक उदाहरण से समझें तो-
मान लीजिए आपने 20 साल के लिए 35 लाख रुपये का होम लोन लिया है जिस पर मौजूदा एसबीआई की ब्याज दर 7.35 फीसदी है. इसकी मासिक ईएमआई 27876 रुपये बैठती है और इस लोन पर आपको कुल ब्याज 31,90,148 रुपये का बैठ रहा है तो दरें घटने के बाद 7.35 फीसदी की बजाए 6.95 फीसदी का ब्याज लगेगा. इस तरह आपके 35 लाख रुपये के 20 साल के लोन के लिए कुल ब्याज 29,87,324 रुपये का होगा और आपकी ईएमआई घटकर 27031 रुपये की हो जाएगी, यानी आपकी हर महीने की ईएमआई में 845 रुपये की कटौती हो जाएगी और कुल ब्याज भी करीब 2.02 लाख रुपये कम हो जाएगा.
कार लोन पर कितना मिलेगा फायदा
कार लोन की इस समय की ब्याज दरें 8.55 फीसदी से लेकर 10.15 फीसदी के बीच हैं. अलग-अलग बैंकों के ऑटो लोन की ब्याज दरें अलग-अलग हैं और अगर आरबीआई के 0.40 फीसदी रेट कट का फायदा बैंकों ने पूरा का पूरा ग्राहकों को दिया तो उनके लोन भी 0.4 फीसदी सस्ते हो सकते हैं.
मान लीजिए आपका ऑटो लोन 10 लाख रुपये का है जिसका टेन्योर 5 साल है और इस पर एसबीआई का लोन इंटरेस्ट सालाना 8.55 फीसदी है. अगर 0.40 फीसदी कटौती जाती है हो ये लोन की ब्याज घटकर 8.15 फीसदी रह जाएगी. यहां जानें कितना फायदा आपको ईएमआई पर मिल पाएगा
मौजूदा EMI के तहत 10 लाख रुपये का लोन 5 साल यानी 60 महीने के लिए है और इसपर 8.55 फीसदी के हिसाब से कुल इंटरेस्ट 2 लाख 32 हजार 438 रुपये बनता है वहीं आपकी मासिक ईएमआई 20,541 रुपये की बनती है. अगर नई दरों के तहत लोन के तहत दरें घटती हैं तो लोन पर इंटरेस्ट 8.15 फीसदी हो जाएगा और आपका कुल ब्याज 2 लाख 20 हजार 895 रुपये हो जाएगा. आपकी ईएमआई इस नए रेट के बाद कुल 20,348 रुपये की हो जाएगी यानी कुल ईएमआई में करीब 200 रुपये की कटौती हो जाएगी.
हालांकि आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अभी बैंकों ने आरबीआई रेट कट का फायदा ग्राहकों को देने का एलान करना शुरू नहीं किया है. अगर बैंक पूरा फायदा ग्राहकों को देने का फैसला लेते हैं तो ही लोन की ब्याज दरें 0.4 फीसदी कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें
RBI ने घटाया रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेटः क्या है ये और कैसे घटेगी आपकी EMI | जानें सभी सवालों के जवाब