8th Pay Commission: नए टैक्स स्लैब का असर क्या 8वें वेतन आयोग पर भी होगा? जानिए किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी
कोई भी वेतन आयोग जब लागू होता है तो उसका असर सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों पर होता है. लेकिन, जब सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव करती है तो इसका असर देश की पूरी जनता पर पड़ता है.

Impact of New Tax Slab on 8th Pay Commission: 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करने के दौरान देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब की घोषणा की. जिसके अनुसार, अब 12 लाख रुपये तक के सालाना आय पर एक भी रुपये का टैक्स नहीं देना होगा.
इसके अलावा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी है, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है. अब सवाल उठता है कि बजट में जिस नए टैक्स स्लैब का ऐलान हुआ है, क्या उसका असर 8वें वेतन आयोग पर भी पड़ेगा. अगर पड़ेगा तो किस तरह का असर पड़ेगा. चलिए, इसके बारे में इस खबर में विस्तार से जानते हैं.
पहले 8वें वेतन आयोग का प्रभाव समझिए
8वें वेतन आयोग के लागू होने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 108 फीसदी तक की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे लगभग 1.10 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर फिटमेंट फैक्टर 1.92 से बढ़कर 2.08 तक किया गया तो न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 37,440 तक हो सकती है. वहीं, अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक बढ़ता है, तो यह राशि 51,480 तक जा सकती है.
सरकारी खजाने पर बढ़ेगा बोझ
रिपोर्ट्स की मानें तो बजट के दौरान जिस तरह से डायरेक्ट टैक्स में छूट मिली है और 12 लाख तक के सालाना आय पर कोई टैक्स ना लगाने की बात कही गई है, इससे सरकारी खजाने पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये का बोझ आएगा. इसके अलावा, 8वें वेतन आयोग के ऐलान से भी सरकारी खजाने पर लगभग 2 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
8वें वेतन आयोग पर नए टैक्स स्लैब का असर
कोई भी वेतन आयोग जब लागू होता है तो उसका असर सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों पर होता है. लेकिन, जब सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव करती है तो इसका असर देश की पूरी जनता पर पड़ता है, चाहे वह सरकारी नौकरी करने वाला हो या प्राइवेट या फिर कोई बिजनेस कर रहा हो. यानी नए टैक्स स्लैब में अगर कहा गया है कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, तो यह सभी पर लागू होगा.
अब आते हैं 8वें वेतन आयोग पर इसके असर पर. आपको बता दें, 8वें वेतन आयोग से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और भत्ते बढ़ेंगे और अगर उनकी बढ़ी हुई सैलरी 12 लाख तक जाती है तो उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन, अगर उनकी सैलरी 12 लाख से ऊपर जाती है तो नए टैक्स स्लैब के अनुसार उन्हें टैक्स भरना होगा.
ये भी पढ़ें: भारत की भरी झोली तो पाकिस्तान हुआ कंगाल, डोनाल्ड ट्रंप का एक फैसला और हो गया खेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
