Wipro Share Buyback: विप्रो के शेयरधारकों के लिए कमाई का मौका! 27 अप्रैल को कंपनी करेगी शेयर बायबैक पर विचार
Wipro Share Buyback Plan: 2020-21 में भी विप्रो शेयरबैक का फैसला ले चुकी है. इस बार बोर्ड 27 अप्रैल को फैसला लेगी.
![Wipro Share Buyback: विप्रो के शेयरधारकों के लिए कमाई का मौका! 27 अप्रैल को कंपनी करेगी शेयर बायबैक पर विचार Wipro Board Meet To Discuss Share Buyback plan on 27th April 2023 Wipro Share Buyback: विप्रो के शेयरधारकों के लिए कमाई का मौका! 27 अप्रैल को कंपनी करेगी शेयर बायबैक पर विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/a5458996ab53e8e5001bfa90baf54a3b1682335628899267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wipro Share Buyback Date: सोमवार के ट्रेडिंग में देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी विप्रो का शेयर 2.69 फीसदी के उछाल के साथ 378 रुपये पर बंद हुआ है. पर विप्रो के शेयर में आई इस तेजी की वजह है कंपनी के शेयर बायबैक करने की घोषणा. विप्रो ने ये एलान किया है कि कंपनी के बोर्ड की 27 अप्रैल 2023 को बैठक होगी जिसमें शेयर बायबैक के फैसले पर निर्णय लिया जाएगा.
क्यों लिया गया बायबैक का फैसला
विप्रो का शेयर लंबे समय से सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. एक साल में शेयर में 30 फीसदी और दो साल में 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. विप्रो के शेयर को लेकर निवेशकों की उदासीनता नजर आ रही है. विप्रो के शेयर के सेंटीमेंट को बेहतर करने के लिए कंपनी ने शेयर बायबैक का फैसला किया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 अप्रैल को बैठक होगी जिसमें बोर्ड शेयर बायबैक पर विचार करेगी. बोर्ड बैठक में ये तय किया जाएगा कि कंपनी किस भाव पर और कुल कितने रकम का शेयर बायबैक करेगी. बोर्ड बैठक में ये भी फैसले लिया जाएगा कि कंपनी शेयर बायबैक ओपेन मार्केट से करेगी या फिर टेंडर ऑफर रूट के जरिए ये किया जाएगा.
रिटेल निवेशकों के लिए बेहतर मौका
जिन निवेशकों के पास विप्रो के शेयर मौजूद है वे बेहतर मुनाफा कमाने के लिए बायबैक में शेयर को सरेंडर कर सकते हैं. 27 अप्रैल को ही 2022-23 वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के लिए विप्रो नतीजों की घोषणा भी करने वाली है. पिछली बार विप्रो ने 2002-21 में शेयर बायबैक स्कीम लेकर आई थी. तब अजीम प्रेमजी से जुड़ी कंपनियों ने 9156 करोड़ रुपये के 22.89 करोड़ शेयर टेंडर किए थे. तब कंपनी ने 400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक किया था. शेयरबैक 29 दिसंबर 2020 से लेकर 11 जनवरी 2021 तक के लिए खुला हुआ था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)