CEO's Salary Update: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) थिएरी डेटापोर्ट (Thierry Delaporte) सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन गए हैं. 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में थिएरी डेटापोर्ट (Thierry Delaporte) को 79.8 करोड़ रुपये सैलेरी मिला है. विप्रो ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास फाइल सालाना रिपोर्ट में ये खुलासा किया है. वित्त वर्ष 2020-21 में थिएरी डेटापोर्ट (Thierry Delaporte) को 64.3 करोड़ रुपये सैलेरी मिला था. वो इसलिए क्योंकि वे जुलाई 2020 में कंपनी के साथ जुड़े थे और ये केवल 9 महीने का ही सैलेरी था. थिएरी डेटापोर्ट (Thierry Delaporte) आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव (Highest Paid Executive) बन गए हैं.
विप्रो के सीईओ की सैलेरी इंफोसिस-टीसीएस के सीईओ से ज्यादा
आपको बता दें थिएरी डेटापोर्ट (Thierry Delaporte) की सैलैरी इंफोसिस (Infosys) के सीईओ सलिल पारेख (Salil Parekh) से भी ज्यादा है. 31 मार्च 2022 को खत्म वित्त वर्ष में सलिल पारेख को 71.02 करोड़ रुपये की सैलेरी मिली है. हालांकि कंपनी ने उनकी सैलेरी बढ़ाकर 79.75 करोड़ रुपये करने की सिफारिश की है. वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ( Tata Consultancy Services) के सीईओ राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) की सैलेरी केवल 25.8 करोड़ रुपये है.
थिएरी डेटापोर्ट के पास 27 साल का अनुभव
आपको बता दें थिएरी डेटापोर्ट (Thierry Delaporte) को विप्रो ने 6 जुलाई 2020 से कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया था. उनके पास आईटी सेक्टर में काम करने का 27 सालों का अनुभव है. विप्रो में ज्वाइन करने से पहले वे कैपजेमिनी (Capgemini) में 1995 से जुड़े हुए थे साथ ही सितंबर 2017 से लेकर मई 2020 तक सीओओ (Chief Operating Officer) के पद पर तैनात थे.
ये भी पढ़ें