विप्रो के मुनाफे में कमी का असर, घट गई ऋषद प्रेमीजी की 50 फीसदी सैलेरी
Rishad Premji Salary: आईटी कंपनी विप्रो ने मन मुताबिक नतीजे न होने की स्थिति में खर्च को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है. कंपनी ने चेयरमैन की सैलरी में 50 फीसदी तक की कमी कर दी है.
![विप्रो के मुनाफे में कमी का असर, घट गई ऋषद प्रेमीजी की 50 फीसदी सैलेरी Wipro Chairman Rishad Premji cuts down his salary upto 50 percent know details विप्रो के मुनाफे में कमी का असर, घट गई ऋषद प्रेमीजी की 50 फीसदी सैलेरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/53cbb07252af0b811f86cc5063988e171685011273884279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wipro Chairman Rishad Premji Salary: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो संभावित मंदी के कारण अपने खर्च में कटौती करने की कोशिश कर रही है. अब विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने सैलरी पैकेज में 50 फीसदी तक की कटौती की है. मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 में रिशद प्रेमजी की सैलरी आधी रह गई है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में फॉर्म 20-एफ फाइलिंग के अनुसार वित्त वर्ष 2022 में रिशद प्रेमजी की सैलरी 1,819,022 डॉलर (यानी करीब 815 करोड़ रुपये) थी जो वित्त वर्ष 2022 में घटकर 951,353 डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) हो गई. खबरों के मुताबिक विप्रो के चेयरमैन ने खर्च में कटौती के लिए खुद अपनी सैलरी घटाई है.
यहां भी की गई कटौती
इसके साथ ही कोरोना महामारी के बाद रिशद प्रेमजी ने अपनी सैलरी में कुल 31 फीसदी की कटौती की थी. इसके साथ ही कंपनी ने फाइलिंग में यह भी जानकारी दी है कि नेट प्रॉफिट में गिरावट के कारण कंपनी ने उन्हें कमीशन का भुगतान नहीं किया है. इसके साथ ही उन्हें नकद बोनस भी मिलने वाला था जो उन्हें नहीं दिया गया है. वहीं वित्त वर्ष 2019-20 के लिए उन्हें पिछले वर्ष के 0.98 मिलियन डॉलर के मुकाबले केवल 0.68 डॉलर का ही मुआवजा दिया गया था. वहीं कंपनी के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे को वित्त वर्ष 2023 में कुल 10 मिलियन डॉलर से अधिक की सैलरी मिली है. ऐसे में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह 0.5 मिलियन कम है.
कंपनी के CFO की भी कम हुई सैलरी
रिशद प्रेमजी के अलाना कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जतिन प्रवीणचंद्र दलाल की सैलरी में भी कटौती की गई है. उन्हें वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 1.1 मिलियन डॉलर यानी 8.9 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला है. वहीं पिछले साल यह आकड़ा 1.6 मिलियन यानी 12.1 करोड़ रुपये था.
उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे कंपनी के नतीजे-
भारत की जानी मानी आईटी कंपनी विप्रो के नतीजे इस साल निराशाजनक रहे हैं. चौथी तिमाही में कंपनी के लाभ में कुल 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 3,074.50 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं पिछले साल इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 3,087.30 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 23,190.30 करोड़ रुपये था जो पिछले साल के मुकाबले 11.17 फीसदी ज्यादा था.
ये भी पढ़ें-
नकली दूध-दही बेचने वालों की खैर नहीं! FSSAI देशभर में करेगा सर्वे, जानिए क्या है प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)