Wipro: विप्रो सीईओ के जाने के बाद लगी इस्तीफों की झड़ी, कंपनी की CTO शुभा तत्त्वर्ती ने भी कहा अलविदा
Subha Tatavarti: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शुभा तत्त्वर्ती 16 अगस्त को अपना पद छोड़ देंगी. इससे पहले मित चौधरी और अनीस चेंचाह ने भी मई में इस्तीफा दे दिया था.
Subha Tatavarti: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के खराब दिन जाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कंपनी के सीईओ थियरी डेलपोर्ट (Thierry Delaporte) के इस्तीफे के बाद लगातार टॉप मैनेजमेंट से लोग अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं. अब सोमवार को कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) शुभा तत्त्वर्ती (Subha Tatavarti) ने भी इस्तीफा दे दिया है. डेलपोर्ट के जाने के बाद इस साल यह विप्रो में तीसरा बड़ा इस्तीफा है. इससे पहले मई में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अमित चौधरी (Amit Choudhary) और APMEA प्रेसिडेंट अनीस चेंचाह (Anis Chenchah) ने पद छोड़ने का ऐलान किया था.
शुभा तत्त्वर्ती ने मार्च, 2021 में ज्वॉइन की थी विप्रो
कंपनी द्वारा दी गई एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, शुभा तत्त्वर्ती ने 12 अगस्त को इस्तीफा दे दिया है. वह 16 अगस्त को अपना पद छोड़ देंगी. विप्रो के अनुसार, अब शुभा तत्त्वर्ती किसी और जगह नौकरी करना चाहती हैं. शुभा तत्त्वर्ती ने मार्च, 2021 में विप्रो ज्वॉइन की थी. वह सैन फ्रांसिस्को में काम करती थीं. अमित चौधरी और अनीस चेंचाह ने भी इस्तीफा देते वक्त यही कारण गिनाए थे. कंपनी ने संजीव जैन (Sanjeev Jain) को नया सीओओ बनाया था.
डेलपोर्ट के आने के बाद जुड़े थे अमित चौधरी और अनीस चेंचाह
हालांकि, सभी इस्तीफे थियरी डेलपोर्ट के जाने के बाद ही हो रहे हैं. थियरी डेलपोर्ट ने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था. थियरी डेलपोर्ट, अमित चौधरी और अनीस चेंचाह तीनों ही कैपजेमिनी (Capgemini) के फ्रांस हेडक्वार्टर में काम किया करते थे. इनकी ज्वॉइनिंग भी थियरी डेलपोर्ट के दौरान हुई थी.
जतिन दलाल पर विप्रो ने किया था केस, कॉग्निजेंट ने भरे पैसे
साल 2023 में कंपनी ने अपने CFO जतिन दलाल (Jatin Dalal) को खो दिया था. उन्होंने कॉग्निजेंट (Cognizant) ज्वॉइन कर ली थी. यह इस्तीफा बाद में दोनों कंपनियों के बीच एक बड़े विवाद में तब्दील हो गया था. विप्रो ने जतिन दलाल पर केस कर दिया, जिसे निपटाने के लिए कॉग्निजेंट ने 5 लाख डॉलर से ज्यादा का भुगतान किया था. साल 2023 में विप्रो ने करीब 10 बड़े अधिकारी खो दिए थे.
ये भी पढ़ें