Wipro Share Return History: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने कुछ ही सालों में अपने निवेशकों को भारी मुनाफा कमा कर दिया है. विप्रो ने पिछले 20 साल से कम समय में निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर दिया हैं. 


ऐसे मिले बोनस शेयर 
Wipro ने पिछला बोनस शेयर 3 साल पहले मार्च 2019 में 1:3 के रेशियो में दिया था. यानी हर 3 शेयर पर Wipro ने 1 बोनस शेयर दिया. विप्रो ने जून 2004 में 2:1 के रेशियो में, अगस्त 2005 में 1:1 के रेशियो में, जून 2010 में 2:3 के रेशियो में और जून 2017 में 1:1 के रेशियो में शेयर बोनस के तौर पर दिए है.


1 लाख के बने 1.8 करोड़ रुपया
इस आईटी कंपनी के शेयर ने 30 अप्रैल 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 57.92 रुपए के स्तर पर आ गया था. किसी व्यक्ति ने 2004 में विप्रो के शेयरों में 1 लाख रुपया लगाया होता तो आपको विप्रो के 1726 शेयर मिलते है. आज उसे 5 बार बोनस शेयर मिलने के बाद मौजूदा समय में उसके पास टोटल 46026 शेयर हो जाते है. विप्रो के शेयर बीएसई में 2 सितंबर 2022 को 407.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. आज इन शेयरों की मार्केट वैल्यू 1.87 करोड़ रुपया हो जाती है.


43 प्रतिशत की आई गिरावट
मालूम हो कि इस साल विप्रो (Wipro) के शेयरों में 43.25 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को विप्रो के शेयर बीएसई में 718.60 रुपये के स्तर पर रहे थे. कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2022 को बीएसई में 407.80 रुपये पर बंद हुए हैं. पिछले 6 महीने में विप्रो के शेयरों में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट देखी है. पिछले 1 साल में विप्रो के शेयर 40 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए हैं. पिछले 5 साल में विप्रो के शेयरों में 82 प्रतिशत के करीब तेजी आई है.


ये भी पढ़ें


My Last Post: इस कंपनी के CEO को ज्ञान देना पड़ा भारी, आलोचना के बाद युवाओं से मांगी माफी


Recession News: क्या भारत पर भी मंडरा रहा है आर्थिक मंदी का खतरा? जानिए वित्त मंत्री ने क्या दिया जवाब