Multibagger Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना रिस्क से भरा होता है, लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे शेयर्स हैं जो अपने निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न देते हैं. आज हम आपको आईटी सेक्टर के ऐसे स्टॉक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करके कई इन्वेस्टर्स को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है. इस स्टॉक को मल्टीबैगर (Multibagger Stock) की कैटेगरी में रखा जाता है. यह शेयर है आईटी सेक्टर (IT Sector) की बड़ी कंपनी विप्रो. इस कंपनी के शेयर्स ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले 14 साल में 1 लाख रुपये निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को 36 लाख रुपये का रिटर्न मिला है.
विप्रो के शेयर्स का इतिहास जानें-
भारत की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro Shares) अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देता है. इस कंपनी के अपने शेयर होल्डर्स को 14 साल में कुल 3 बार बोनस देने का ऐलान किया है. साल 2009 के मार्च के महीने में विप्रो के शेयर्स कीमत 50 रुपये थी जो अब बढ़कर 413.00 रुपये प्रति शेयर्स तक पहुंच गई है. कंपनी ने 14 साल की अवधि में निवेशकों को कुल तीन बार यानी साल 2010, 2017 और 2019 में बोनस देने का ऐलान किया है. जून 2010 में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस का ऐलान किया था. वहीं साल 2017 के जून के महीने में 1:1 के रेशियो में और साल 2019 के महीने में 1:3 के रेशियो में विप्रो ने बोनस अपने निवेशकों को दिया है.
निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न
आपको बता दें कि जिन निवेशकों ने साल 2009 में 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे उन्हें 1 लाख के बदले 20,000 विप्रो शेयर्स मिले होंगे. 14 सालों के कुल बोनस की बात की जाए तो यह शेयर 1:1, 1:1 और 1:3 के अनुपात में बढ़े हैं. ऐसे में यह शेयर्स अब 8,885 शेयर्स में बदल गए होंगे.
मिला 36 लाख रुपये का रिटर्न
आपको बता दें कि अगर उस समय 1 लाख रुपये का 20,000 शेयर अब 8,885 शेयर्स में बदल चुका है. ऐसे में आज के मार्केट प्राइस की बात की जाए तो 413 x 8,885 में गुना करने पर निवेशकों को फिलहाल 36 लाख रुपये का तगड़ा रिटर्न मिला होगा. ऐसे में इस बड़ा आईटी कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-