Wipro Bonus Share Issue: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दे सकती है जिसपर 17 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में फैसला लिया जाएगा. कंपनी की बोर्ड बैठक में विप्रो के शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने के रिपोर्ट के सामने आने के बाद सोमवार 14 अक्टूबर, 2024 के कारोबारी सत्र में विप्रो का स्टॉक करीब 5 फीसदी उछाल के साथ 551.85 रुपये के दिन के हाई पर जा पहुंचा है.  


13 अक्टूबर को विप्रो ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 16-17 अक्टूबर, 2024 को जो बैठक होने वाली है उसमें शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर्स देने पर चर्चा की जाएगी कंपनी ने बताया कि बोर्ड बैठक का जो भी नतीजा सामने आएगा उसे 17 अक्टूबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया जाएगा. यानि बोनस शेयर जारी करने को लेकर बोर्ड के फैसले की जानकारी 17 अक्टूबर को सामने आएगी. 


शेयरधारकों को बोनस शेयर्स देने पर विचार किए जाने के एलान के बाद विप्रो का स्टॉक पिछले क्लोजिंग लेवल 528.30 रुपये के लेवल से करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ 551.85 रुपये पर जा पहुंचा है. फिलहाल शेयर 4.08 फीसदी के उछाल के साथ 549.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है. विप्रो के शेयर में शानदार तेजी के चलते पूरे आईटी इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.32 फीसदी या 560 अंकों के उछाल के साथ 42,894 रुपये पर कारोबार कर रहा है.  


17 अक्टूबर, 2024 को ही विप्रो वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी. मौजूदा वर्ष में आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी के बावजूद विप्रो के शेयर में उतनी तेजी नहीं देखने को मिली है. 2024 में अब तक स्टॉक ने केवल 17 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. दो सालों में स्टॉक में 46 फीसदी का उछाल आया है जबकि एक साल में 33 फीसदी की तेजी आई है. 


ये भी पढ़ें 


मुकेश अंबानी खरीद सकते हैं करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सेदारी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की चल रही बातचीत!