Mutual Fund Investment: आजकल के समय में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का एक शानदार विकल्प के रूप में उभरा है. वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत अच्छी रही है और लोगों ने जून की तिमाही में जमकर निवेश किए हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि जून की तिमाही में ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीमों (Open Ended Mutual Fund Scheme) में 1,84,789 करोड़ रुपये का निवेश लोगों द्वारा किया गया है जो पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा है. ऐसे में ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड लोगों के बीच इंवेस्टमेंट का एक पसंदीदा ऑप्शन के रूप में उभरा है.


क्या है ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड?


गौरतलब है कि ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम वह योजना है जिसे आप अपनी मर्जी से खरीद और बेच सकते हैं. इसमें मैच्योरिटी की किसी तरह की समय सीमा तय नहीं होती है. मॉर्निंग स्टार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जून की तिमाही में ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड में कुल निवेश की राशि 1,84,789 करोड़ रुपये है. ऐसे में अप्रैल में कुल निवेश राशि 1,23,613 करोड़ रुपये रही है. वहीं मई में निवेश की राशि में गिरावट आई है और यह घटकर 59,879 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं जून में बेहद कम 1,295 करोड़ रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड स्कीम में देखा गया है. एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 44.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


इक्विटी फंड्स में लोग जमकर कर रहे निवेश-


रिपोर्ट के अनुसार निवेशक इक्विटी फंड्स में पिछले नौ तिमाही में जमकर निवेश कर रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ तिमाही में फंड की राशि में गिरावट जरूर देखने को मिली है. साल 2022 की जून की तिमाही की बात करें तो इक्विटी स्कीमों में शुद्ध निवेश 48,766 करोड़ रुपये का था जो इस तिमाही में गिरकर 18,358 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं इक्विटी स्कीमों का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट इस साल जून की तिमाही में 17.44 लाख करोड़ रुपये है.


ऐसे में पिछले साल के मुकाबले इसमें 15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं लार्ज कैप कैटेगरी में AUM 15 फीसदी और स्मॉल कैप कैटेगरी में AUM 16 फीसदी दर्ज किया गा है. दूसरी तरफ फिक्स्ड इनकम फंड्स में पिछले कुछ तिमाही में कमी देखी गई है और वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में यह 1.39 लाख करोड़ रुपये रहा है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में आई कमी, गुरुग्राम में सस्ता तो नोएडा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल