Viral News : घर किराये पर लेने के लिए महिला को देना पड़ा इंटरव्यू, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे
Interesting Bengaluru : बेंगलुरु में किराये का मकान तलाश रही एक युवती के साथ रोचक किस्सा हो गया. उसने जब सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा तो लोगों की शानदार प्रतिक्रियाएं आईं.
भारत की टेक राजधानी कही जाने वाली बेंगलुरु सिटी अपने शानदार मौसम, बेहतर जॉब अवसर, टेक कंपनियों, स्टार्टअप और खराब ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पहले से ही मशहूर है. बेंगलुरु में रहने वालों के पास कई रोचक किस्से होते हैं. मगर इस बार एक अनोखी कहानी सामने आई है. नौकरी और व्यापार के लिए लोगों को इंटरव्यू देते हुए हमने बहुत देखा है. लेकिन एक लड़की को बेंगलुरु में किराये पर घर लेने के लिए इंटरव्यू देना पड़ा. इस इंटरव्यू का रिजल्ट भी आया, जिसमें मकान मालिक ने उसे पास कर दिया. उसने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर शेयर भी किया. इसके बाद कई सारे लोगों ने इस बारे में रोचक ट्वीट किए.
पीक बेंगलुरु मूमेंट बोला जा रहा
मिस ईशू ने X प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू के नतीजे का व्हाट्सएप (Whatsapp) स्क्रीनशॉट डाला और हैशटैग किया #PeakBengalurumoment. उन्होंने लिखा कि मैं मकान मालिक के इंटरव्यू में पास हो गई. ये मेरा मूमेंट है. आपका पीक बेंगलुरु मूमेंट क्या है.
#PeakBengaluru moment happened when we got selected after an apparent interview with the house owner 🥲 pic.twitter.com/j7uVazdXeU
— Ishu (@DimpledJalebi) November 3, 2023
क्या लिखा था मैसेज में
स्क्रीनशॉट में लिखा था कि उस दिन आप दोनों से मिलकर बहुत खुशी हुई. जैसा कि मैंने आपको बताया था कि मैं उन सभी लोगों से मिल रही हूं, जिन्होंने मेरी प्रॉपर्टी में रुचि दिखाई थी. हालांकि, मैं अभी तक सभी से नहीं मिल पाई. मगर अब समझ गई हूं कि कौन मेरी प्रॉपर्टी की सही तरह से देखभाल कर सकता है. इसलिए मैं आप दोनों को यह ऑफर भेज रही हूं. मेरी शर्तें ये रहीं. इसके बाद ईशू ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि इस तरह के प्रोफेशनल जवाब की मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी.
रोचक ट्वीट किए लोगों ने
इसके बाद सोशल मीडिया पर रोचक ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा कि इस उपलब्धि की बहुत कीमत है. एक दूसरा जवाब आया जिसमें लिखा था कि ये तो UPSC वाला इंटरव्यू है. लोगों ने उन्हें फ्लैट के लिए योग्य पाए जाने पर बधाई दी और लिखा कि आप इस आधार पर चुने जाते हैं कि किस कंपनी में काम करते हैं
ये भी पढ़ें