LinkedIn Layoffs: वैश्विक मंदी का असर सबसे ज्यादा टेक सेक्टर पर दिख रहा है. दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों ने अपने खर्च में कटौती करने के लिए बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की स्वामित्व वाली कंपनी लिंक्डइन (LinkedIn) ने भी एंप्लाइज की छंटनी का ऐलान किया है. कंपनी ने कुल 716 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. इसके बाद अब कंपनी ने लोगों को छंटनी का नोटिस भी थमाना शुरू कर दिया है. वहीं उन लोगों के ऑफर लेटर को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई जिन्हें अगले कुछ ही दिनों में नौकरी ज्वाइन करनी थी.
कर्मचारी ने दर्द किया बयां
लिंक्डइन पर किए गए पोस्ट में ली शूमाकर नाम की महिला ने बताया कि वह पहले लिंक्डइन के साथ बतौर इंटर्न जुड़ी हुई थी और कंपनी के बिजनेस लीडरशिप टीम में काम कर रही थी. उसे सितंबर 2022 में कंपनी ने ऑफर लेटर देने की बात कही थी. महीनों के इंतजार के बाद उन्हें यह लेटर मिल गया, लेकिन नौकरी ज्वाइन करने से पहले ही कंपनी ने उनकी छंटनी कर दी. अपने पोस्ट में ली ने कंपनी द्वारा दिए गए ऑफर लेटर का स्क्रीनशॉट भी अचैट किया है.
कई अवसरों को किया दरकिनार
सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां करते हुए महिला इंटर्न ने बताया कि लिंक्डइन का ऑफर लेटर मिलने के बाद उन्होंने कई कंपनियों के जॉब ऑफर को दरकिनार कर दिया, लेकिन अब उनकी नियुक्ति को कंपनी ने रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि लिंक्डइन ने जिस डिपार्टमेंट में छंटनी की है उसमें बिजनेस लीडरशिप टीम भी शामिल है. कंपनी ने बताया है कि अमेरिका के प्रभावित कर्मचारियों को 3 महीने की सैलरी एडवांस में दी जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारी के परिवार को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता रहेगा. वहीं बाकी देशों के एंप्लाइज को उस देश के कानून के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों को दिया झटका
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने खर्च को कम करने के लिए एक और फैसला किया है. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने ऐलान किया वह इस साल किसी भी कर्मचारी की सैलरी नहीं बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही कंपनी बोनस और स्टॉक ऑवर्ड को भी कम करने जा रही है. कंपनी के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने ईमेल के जरिए इसकी जानकारी एंप्लाइज को दी है.
ये भी पढ़ें-
अंग्रेजों ने एयरपोर्ट पर उड़ाया था मजाक, उसी देश में राज कर रहा 'इस महिला का दामाद'