International Women's Day 2023: कल यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. ज्यादातर बैंक महिला ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट और आरडी जैसी स्कीम पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप इन योजनाओं में पैसा लगाने जा रहे हैं तो यहां बताए गए कुछ बैंकों, गैर वित्तीय संस्थानों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के ऑफर के बारे में जान लीजिए, जो महिलाओं को सामान्य कस्टमर्स से ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं. 


इंडियन बैंक


इंडियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए IND SUPER 400 DAYS नाम की स्पेशल एफडी लेकर आया है. इस स्कीम को 6 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया है. इसमें महिलाओं को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.05 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. सामान्य लोगों को इस 400 दिन की एफडी पर 7.10 फीसदी और 60 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को 7.15 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी और सीनियर सिटीजन महिलाओं को 7.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.वहीं 80 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटीजन को 7.85 फीसदी और सुपर सिटीजन महिलाओं को 7.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.


पंजाब और सिंध बैंक


सरकारी बैंक पंजाब और सिंध ने महिला निवेशकों के लिए एक स्पेशल एफडी लॉन्च की है. इसका नाम है पीएबी गृह लक्ष्मी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (PSB Grih Lakshmi Fixed Deposit Scheme). इस स्कीम के तहत अगर कोई 60 वर्ष से कम उम्र की महिला ब्रांच में जाकर एफडी में निवेश करती है तो इसे 6.65 फीसदी और ऑनलाइन मोड के लिए 6.90 फीसदी ब्याज दर मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन महिलाओं को ऑफलाइन 7.15 फीसदी और ऑनलाइन सीनियर सिटीजन महिलाओं को 7.40 फीसदी ब्याज दर मिलता है. ये एफडी 551 दिन की है.


श्री राम फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट


श्री राम फाइनेंस कंपनी अपने महिला निवेशकों को पुरुष निवेशकों की तुलना में 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन महिलाओं को कुल 0.60 फीसदी का एक्स्ट्रा लाभ मिल रहा है.


महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट


महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट एक स्माल सेविंग स्कीम है जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट 2023 में पेश किया था. इस स्कीम के तहत कोई भी महिला किसी भी उम्र की इस स्कीम में 2 लाख रुपये तक की राशि निवेश कर सकती हैं. इस स्कीम के तहत महिलाओं को 7.50 फीसदी का ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर निवेश कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Layoffs 2023: छंटनी का सिलसिला जारी, एडटेक कंपनी UpGrad ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें कारण