Lok Sabha Elections 2024: देश में इस साल लोक सभा चुनाव होने जा रहे हैं. उससे पहले महिला किसानों को बड़ी खबर मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महिला किसानों को सालाना मिलने वाली सम्मान निधि डबल करने जा रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो महिला किसानों को हर साल 12 हजार रुपये केंद्र सरकार की तरफ से मिलेंगे. फिलहाल सम्मान निधि के रूप में देशभर के किसानों को 6000 रुपये सालाना दिए जाते हैं. 


जल्द हो सकता है सम्मान निधि दोगुनी करने का ऐलान


रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार जल्द ही सम्मान निधि दोगुनी करने का ऐलान कर सकती है. इससे आम चुनाव में महिला वोटरों का बड़ा समर्थन सरकार को मिल सकता है. सूत्रों के हवाले से आई इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट में इसका ऐलान होने वाला है. इस फैसले से सरकार पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. 


देश के 11 करोड़ किसान उठा रहे योजना का लाभ 


पीएम मोदी ने 2019 के आम चुनाव से पहले किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) देने का ऐलान किया था. केंद्र सरकार के मुताबिक, इस योजना से फिलहाल देश के 11 करोड़ किसानों को फायदा हो रहा है. अब तक इस योजना के जरिए नवंबर तक 15 किस्तों में 2.81 लाख करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं. 


महिलाओं की आर्थिक ताकत में होगा इजाफा


बार्कलेज इनवेस्टमेंट बैंक के इकोनॉमिस्ट राहुल बजोरिआ ने कहा कि किसान सम्मान निधि में इजाफा करने से महिलाओं को बहुत बड़ा सपोर्ट मिलेगा. इससे उनकी आर्थिक ताकत में भी इजाफा होगा. रिपोर्ट में एक सूत्र ने कहा कि किसी सरकारी योजना में कैश सपोर्ट को दोगुना कर महिलाओं को देने का कोई उदाहरण पहले नहीं दिखाई देता. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति और मजबूत हो जाएगी. हालांकि, इस मसले पर कृषि मंत्रालय एवं वित्त मंत्रालय ने कमेंट करने से इनकार कर दिया.


सिर्फ 13 फीसदी महिलाएं ही जमीन की मालिक 


देश में इस समय 26 करोड़ किसान हैं. अपने परिवारों की वजह से वो एक बहुत बड़ा वोट बैंक हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश की 142 करोड़ की आबादी में महिलाओं की संख्या लगभग 60 फीसदी है. मगर, सिर्फ 13 फीसदी ही जमीन की मालिक हैं. यही वजह है कि सम्मान निधि दोगुना करने के बावजूद सरकार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें 


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर से इन कंपनियों को हो रहा फायदा, उद्घाटन के बाद शेयर पकड़ सकते हैं तेजी