Woman Quits Job for Not getting Promotion: हर नौकरीपेशा व्यक्ति की यह कोशिश रहती है कि उसे लगातार प्रमोशन मिले. प्रमोशन से ना सिर्फ व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि इससे सैलरी में भी इजाफा होता है. मगर कई बार लंबे वक्त तक एक कंपनी में काम करने के बाद भी जब प्रमोशन नहीं मिलता है तो इससे कर्मचारी का आत्मविश्वास कम हो जाता है, लेकिन एक महिला ने इस बात को चुनौती की तरह लिया और कंपनी को छोड़ने के बाद उसी कंपनी में दाई गुना सैलरी पर दोबारा ज्वाइन किया.
भारत के सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु को देश के आईटी हब के रूप में जाना जाता है. यहां से एक महिला की बेहद प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. महिला लंबे वक्त से एक स्टार्टअप कंपनी में काम कर रही थी, लेकिन उसे वहां प्रमोशन नहीं मिल रहा था. दरअसल महिला के पास Ivy League डिग्री नहीं थी जिस कारण कंपनी उसे प्रमोशन नहीं दे रही थी.
महिला ने लिया नौकरी छोड़ने का फैसला
बेंगलुरु के स्टार्टअप कंपनी में काम करने वाली महिला लंबे वक्त से कंपनी में प्रमोशन का इंतजार कर रही थी, लेकिन बार-बार प्रमोशन नहीं मिलने पर उसने एक बड़ा फैसला लिया. दरअसल, कंपनी में प्रमोशन के लिए Ivy League डिग्री की आवश्यकता थी, जो कि महिला के पास नहीं थी. ऐसे में महिला ने कंपनी को अलविदा कहने का फैसला किया और कंपनी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उसने विदेश जाकर Ivy League की डिग्री हासिल की.
दोबारा उसी कंपनी को किया बढ़ी सैलरी पर ज्वाइन
महिला की दिलचस्प कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए आदित्य वेंकटेशन नाम के यूजर ने बताया कि विदेश से प्रतिष्ठित Ivy League डिग्री हासिल करने के बाद महिला दोबारा भारत आई. इसके बाद उसने उसी कंपनी को ज्वाइन किया जहां से वह नौकरी छोड़कर गई थी. खास बात ये है कि महिला ने उसी कंपनी को पहले के मुकाबले ढाई गुना बढ़ी सैलरी पर दोबारा ज्वाइन किया है.
लोगों ने दिया ये रिएक्शन
आदित्य वेंकटेशन का यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह बेहद दुख की बात है कि केवल एक Ivy League डिग्री न होने के कारण महिला को इतने समय तक प्रमोशन से दूर रखा गया. वहीं कुछ यूजर्स ने कंपनी की आलोचना करते हुए इसे बेहद खराब रवैया करार दिया. वहीं एक यूजर ने महिला के दोबारा उसी कंपनी को ज्वाइन करने के फैसले को गलत बताते हुए लिखा कि दोबारा से उस टॉक्सिक वर्क कल्चर में काम करने का महिला का फैसला सही नहीं है. वहीं कुछ यूजर्स महिला की मेहनत और लगन की सराहना भी करते नजर आए.
ये भी पढ़ें-
Silver Decline: चांदी में बेतहाशा गिरावट, 2000 रुपये टूटकर नीचे आई तो सोना भी 600 रुपये तक हुआ सस्ता