Work From Home Return 2022 : अगर आप कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के समय पहले भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के जरिए ऑफिस के लिए काम कर चुके है, तो एक बार फिर आपको इसके लिए तैयार होने की जरूरत है. हो सकता है आपको ऑफिस से जल्द ही अपने वर्क फ्रॉम होम के आदेश मिल सकते है. इस बार भी इसके पीछे का कारण कोरोना महामारी ही है. मालूम हो कि चीन सहित कुछ देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) के कारण ऐसा दोबारा होने के आसार दिख रहे है.
कर्मचारियों में चिंता का माहौल
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (BF7 Covid Variant) के बढ़ते मामलों के बीच भारत में इस महामारी की अगली लहर को लेकर चिंता बढ़ गई है. कोविड-19 से संक्रमण से बचने को लेकर भारतीय उद्योग जगत सतर्क हो गया है. देश की कई कंपनियां एक बार फिर ‘वर्क फ्रॉम होम’ (WFH) यानी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने के विकल्प पर विचार कर रही हैं. अगर देश में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़ते हैं तो टूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी, रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियां कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे सकती हैं.
लाइफस्टाइल पर पड़ता है प्रभाव
कोविड में हमारी लाइफस्टाइल (Lifestyle) को काफी हद तक ख़राब कर दिया है. कोविड के समय देश की कई बड़ी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) को अपनाया था. वर्क फ्रॉम होम के दौरान घंटों-घंटों लैपटॉप-कंप्यूटर के सामने बैठे रहने से कर्मचारियों को कई तरह की शारीरिक समस्याएं (Work From Home Side Effects) होने लगी. कोविड महामारी के कारण अप्रैल 2020 से 2 वर्षों के दौरान कई कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा, लेकिन हालात में सुधार होने के बाद पिछली कुछ तिमाहियों में कर्मचारियों को ऑफिस आने का मौका दिया गया.
यात्रियों के लिए अनिवार्य कोविड टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते से दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड -19 परीक्षण को फिर से अनिवार्य कर दिया है. कोविड की खबर ऐसे समय में आई है जब पहले से ही वैश्विक मंदी की आशंका को लेकर कंपनियां नई भर्तियां नहीं कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-