Work From Office: ऑफिस आएं वरना नौकरी छोड़ दें और प्रमोशन को भूल जाएं, टेक कंपनियों ने बढ़ाई सख्ती
Work From Home: टेक कंपनियां अब अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस में देखना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने हाइब्रिड वर्क पॉलिसी लागू कर दी है. कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आने के निर्देश दिए गए हैं.
Work From Home: कोविड 19 महामारी के बाद लगे लॉकडाउन ने हर कंपनी को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) शुरू करने पर मजबूर कर दिया था. कंपनियों के लिए काम जारी रखने, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए घर से काम कराना एक जरूरी विकल्प बन गया था. मगर, अब कोविड 19 के लगभग खत्म हो जाने के बाद एक-एक करके सभी कंपनियां लोगों को वापस ऑफिस बुलाने लगी हैं. इनमें दिग्गज टेक कंपनियां टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, गूगल और अमेजन शामिल हैं. आइए एक नजर इन कंपनियों के नए वर्क सिस्टम डाल लेते हैं.
अब वापस ऑफिस नहीं आना चाह रहे कर्मचारी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कर्मचारी वापस ऑफिस आकर काम नहीं करना चाहते हैं. इसके चलते अब कंपनी ने सख्ती करने का फैसला किया है. इन कंपनियों ने वर्क फ्रॉम ऑफिस पॉलिसी लाने के पीछे बेहतर टीम वर्क, कर्मचारियों की बेहतरी, इनोवेशन और ऑफिस कल्चर को बढ़ावा देने को कारण बताया है.
कम से कम 3 दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस के निर्देश
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मार्च 31 तक सभी कर्मचारियों को कम से कम 3 दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस (Work From Office) करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर, एचसीएल (HCL Tech) ने भी 19 फरवरी से कम से कम 3 दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस को आवश्यक कर दिया है.
इंफोसिस ने महीने में 10 दिन का नियम लागू किया
इंफोसिस (Infosys) ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वो हर महीने में कम से कम 10 दिन ऑफिस से काम करें. विप्रो (Wipro) ने भी हफ्ते में तीन दिन का नियम लागू कर दिया है. गूगल (Google) ने कर्मचारियों की अटेंडेंस पर नजर रखना शुरू कर दिया है. कंपनी ने उन्हें हर दूसरे दिन ऑफिस आने को कहा है. ईकॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने एम्प्लॉईज को धमकी दी है कि अगर वो ऑफिस वापस नहीं लौटे तो उनका प्रमोशन नहीं किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने फिलहाल 3 दिन का ही नियम बनाया है.
हर तिमाही 39 दिन ऑफिस से काम करें
टेक कंपनी आईबीएम (IBM) ने अमेरिकी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वह ऑफिस लौटें वरना नौकरी छोड़ दें. जनवरी में कंपनी ने हफ्ते में तीन दिन काम करने का निर्देश दिया था. उधर, डेल (Dell) ने हाइब्रिड वर्क पॉलिसी (Hybrid Work Policy) लागू की है. इसमें एम्प्लॉईज को हर तिमाही 39 दिन ऑफिस से काम करना होगा. छोटे लेवल पर काम कर रहे लोग वर्क फ्रॉम होम जारी रख सकते हैं. मगर, उन्हें भी प्रमोशन में दिक्कत आएगी. फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) ने भी 3 दिन का नियम जारी करते हुए चेतावनी दी है कि इसका पालन न करने वालों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें