Inflation Hits Wage Hike: छोटे बिजनेस रोजगार देने में आगे, पर महंगाई निगलती जा रही वेतन!
Inflation Impacts Wage Hike: छोटे बिजनेस में काम करने वालों को औसत वेतन 1656 डॉलर है जो राष्ट्रीय औसत प्रति व्यक्ति आय 2800 डॉलर से बेहद कम है.
Inflation Hits Wage Hike: देश में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर छोटी कंपनियां मुहैया करा रही हैं. मौजूदा वर्ष 2024 में सितंबर महीने तक मैन्युफैक्चरिंग से लेकर, ट्रेड और सर्विसेज से जुड़े छोटे बिजनेस ने 11 मिलियन यानी 1.10 करोड़ नौकरियां दी है जिसके चलते इन छोटी कंपनियों में काम करने वालों की संख्या पिछले वर्ष 2022-23 में रहे 109.6 मिलियन (10.96 करोड़ ) से बढ़कर 120.6 मिलियन (12.06 करोड़) तक जा पहुंची है.
महंगाई का असर वेतन बढ़ोतरी पर
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा महंगाई के होने का असर इन कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर देखने को मिला है. भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के लिए बेरोजगारी से पार पाना सबसे बड़ी चुनौती रही है. इसी हफ्ते 24 दिसंबर 2024 को सरकार ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस जिसमें गार्मेंट्स बनाने वाली कंपनियों से लेकर ऑटो कॉम्पोनेंट बनाने वाली कंपनियों और फूड प्रोसेसिंग कंपनियां शामिल हैं उनकी संख्या 2022-23 में 17.83 मिलियन (1.783 करोड़) से बढ़कर 2023-24 में 20.15 मिलियन (2.015 करोड़) पर जा पहुंची है. जबकि मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेड और सर्विसेज से जुड़े छोटे बिजनेस करने वालों की संख्या 65 मिलियन (6.5 करोड़) से बढ़कर 73.4 मिलियन (7.34 करोड़) पर जा पहुंची है.
छोटे बिजनेस सबसे ज्यादा देते हैं रोजगार
सांख्यिकी मंत्रालय के सचिव सौरभ गर्ग ने कहा, अनइनकॉरपोरेटेड नॉन-एग्रीकल्चरल सेक्टर जिसमें छोटी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस, ट्रेड और दूसरी सर्विसेज आती हैं वे अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ रोजगार के अवसर मुहैया कराने में बड़ी भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के दौरान छोटे बिजनेस की संख्या में 12.84 फीसदी का उछाल आया है जबकि रोजगार के अवसर में 10 फीसदी की बढ़ोतरी आई है
ग्रामीण या स्लम इलाकों में होते हैं छोटे बिजनेस
रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई के चलते लोगों के वेतन बढ़ोतरी पर असर पड़ा है. जिन लोगों को नौकरी दी गई नॉमिनल टर्म्स के आधार पर 2023-24 में उनका वेतन 13% के दर से बढ़कर 141,071 रुपये (1656 डॉलर) रहा है जो करीब 5.5% की सालाना औसतन महंगाई दर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी है. इस प्रकार के छोटे बिजनेस ज्यादातर शहरों में झुग्गी वाले इलाकों में या फिर ग्रामीण इलाकों में होते हैं. और ऐसे छोटे बिजनेस में काम करने वालें लोगों की औसत आय देश के राष्ट्रीय औसत प्रति व्यक्ति आय जो करीब 2,800 डॉलर है उससे बेहद कम होती है.
ये भी पढ़ें