World Bank: विश्व बैंक ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की वजह से ग्लोबल ग्रोथ रेट में कटौती कर दी है. इसके अलावा कोरोना की वजह से सरकारी आर्थिक समर्थन (government financial support) में आई कमी और वैश्विक आपूर्ति शृंखला (global supply chain) में मौजूद गतिरोधों की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अपना परिदृश्य घटा दिया है.


विश्व बैंक ने दी जानकारी
दुनिया के 189 देशों के संगठन विश्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि साल 2022 में ग्लोबल स्तर पर आर्थिक वृद्धि दर 4.1 फीसदी रहने का अनुमान है जबकि जून, 2021 में उसने इसके 4.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था. यह पूर्वानुमान साल 2021 में ग्लोबल ग्रोथ के 5.5 फीसदी के अनुमान से भी काफी कम है.


5.1 फीसदी से ग्रोथ की है उम्मीद
विश्व बैंक ने अपनी ‘वैश्विक आर्थिक संभावना’ रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के इस साल 3.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले साल के 5.6 फीसदी की तुलना में काफी कम है. इसी तरह 2021 में आठ फीसदी की दर से वृद्धि दर्ज वाले चीन के 2022 में 5.1 फीसदी से बढ़ने की उम्मीद है.


जापान का ग्रोथ रेट 2.9 फीसदी रह सकता है
यूरोपीय देशों के समूह के इस साल सामूहिक तौर पर 4.2 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना विश्व बैंक ने जताई है जबकि पिछले साल यह 5.2 फीसदी थी. हालांकि, जापान की वृद्धि दर इस साल 2.9 फीसदी रह सकती है जो पिछले साल के 1.7 फीसदी से अधिक होगी.


जानें क्या बोले डेविड मलपास
विश्व बैंक के मुताबिक, उभरती अर्थव्यवस्थाओं एवं विकासशील देशों के वर्ष, 2022 में सामूहिक तौर पर 4.6 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है जबकि पिछले साल यह वृद्धि दर 6.3 फीसदी रही. विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने कहा, ‘‘विश्व अर्थव्यवस्था कोविड-19 की चुनौती, मुद्रास्फीति एवं नीतिगत अनिश्चितता का सामना कर रही है.सरकारी खर्च एवं मौद्रिक नीतियों में भी कुछ अनिश्चितता देखी जा रही है.’’


यह भी पढ़ें: 
Multiple Accounts: जरूरी खबर! आपने भी एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा रखे हैं तो आज ही करवा दे बंद, हो सकता है बड़ा नुकसान


Voter ID Card बनवाना हुआ बहुत ही आसान, घर बैठे फटाफट कर दें अप्लाई, जानें क्या है तरीका?