India GDP: वर्ल्ड बैंक ने बढ़ाया भारत के जीडीपी का अनुमान, 2024-25 में 7 फीसदी की ग्रोथ दिखाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था
India GDP Update: वर्ल्ड बैंक के मुताबिक कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड में सुधार के चलते मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक विकास दर 7 फीसदी रहने का अनुमान है.
India GDP Data: वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में भले ही सरकारी आकड़ों के मुताबिक भारत की जीडीपी घटकर 6.7 फीसदी रही हो लेकिन विश्व बैंक को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखाएगी. वर्ल्ड बैंक ने 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट के अपने अनुमान को 6.6 फीसदी से 7 फीसदी कर दिया है.
भारत के जीडीपी अनुमान को बढ़ाने के पीछे वर्ल्ड बैंक का मानना है कि निजी खपत और निवेश में उछाल के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत प्रदर्शन करेगी जिसके चलते आर्थिक विकास दर के अनुमान को बढ़ाया गया है. इससे पहले इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने भी वित्त वर्ष 2024-25 भारत के लिए 7 फीसदी जीडीपी का अनुमान जताया है. आईएमएफ ने भी अपने अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट को बढ़ाकर 7 फीसदी किया था. भारत के बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 7.2 फीसदी के दर से भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास करने का अनुमान जताया है.
वर्ल्ड बैंक के मुताबिक कृषि क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड में सुधार के दम पर मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक विकास दर 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. जून 2024 में वर्ल्ड बैंक ने 6.6 फीसदी का अनुमान जताया था. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा, चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बावजूद भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी. विश्व बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री रैन ली ने कहा कि मानसून तथा निजी खपत में सुधार के दम पर भारत के जीडीपी के पूर्वानुमान में संशोधन किया गया है.
वर्ल्ड बैंक ने इंडिया डेवलपमेंट अपडेट रिपोर्ट में कहा, भारत जो दक्षिण एशिया क्षेत्र का बड़ा हिस्सा है उसकी आर्थिक विकास दर 2024-25 में सात फीसदी रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक कृषि क्षेत्र में सुधार से इंडस्ट्री में आई मामूली गिरावट की भरपाई हो जाएगी और सर्विसेज मजबूत बनी रहेगी. कृषि में सुधार से ग्रामीण मांग में भी मजबूती आएगी.
ये भी पढ़ें