Ajay Banga Corona Positive: विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा पाए गए कोविड पॉजिटिव, PM मोदी से होनी थी मुलाकात
Ajay Banga Corona Positive: वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा ने अपनी दिल्ली यात्रा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं.
Ajay Banga Corona Positive: विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बंगा दिल्ली दौरे में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बंगा इस समय अलग-अलग देशों के दौरे पर निकले हुए हैं जिसमें इस समय पर दिल्ली में मौजूद है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंगा को क्वारंटाइन में रखा गया है. वह 63 वर्ष के है. अपनी भारत यात्रा के दौरान अजय बंगा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से मुलाकात करनी थी. इसके साथ ही वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करने वाले थे.
कई देशों की यात्रा पर निकले हैं अजय बंगा
गौरतलब है कि बंगा 23 और 24 मार्च को अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में थे. उन्होंने अपनी विश्व यात्रा की शुरुआत अफ्रीका से की थी. इसके बाद यूरोप से होते हुए वह लातिन अमेरिका होते हुए एशिया की यात्रा पर आए थे. ध्यान देने वाली बात ये है कि अजय बंगा की उम्मीदवारी के तुरंत बाद ही भारत ने उनका समर्थन किया था. अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बंगा के रूटीन चेकअप में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है. इस दौरे में बंगा कई बिजनेस मैन, एक्सपर्ट्स, अधिकारियों, नोबेल पुरस्कार विनर्स से मिल चुके हैं.
इन देशों ने बंगा की उम्मीदवारी का किया समर्थन
विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष के रूप में अजय बंगा को भारत के साथ-साथ कई देशों का समर्थन हासिल हुआ है. इसमें बांग्लादेश, इटली, जापान, फ्रांस, घाना, केन्या, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, कोलंबिया, कोटे डी आइवर जैसे कई देशों का समर्थन मिला है. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने वर्ल्ड बैंक के प्रमुख के पद के लिए नॉमिनेट किया है. वह मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ रहे हैं.
भारत से है खास रिश्ता
अजय बंगा का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है. उन्होंने हैदराबाद से स्कूल की पढ़ाई के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद ने पढ़ाई की है. बांगा 30 से अधिक सालों से बिजनेस वर्ल्ड में एक्टिव हैं. उन्होंने मास्टरकार्ड के सीईओ पद को भी संभाला है. वह सिटीग्रुप के एशिया-पैसिफिक के सीईओ भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-