GDP: वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान, वित्त वर्ष 2024 में 6.3 फीसदी रहेगी GDP
World Bank India Growth Estimate: चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को वर्ल्ड बैंक ने घटा दिया है. पहले देश की जीडीपी 6.6 फीसदी रहने का अनुमान था पर अब कितनी रहेगी- यहां जानें.
![GDP: वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान, वित्त वर्ष 2024 में 6.3 फीसदी रहेगी GDP World Bank said India GDP growth will be 6.3 percent in Financial year 2024 due to to slow income growth GDP: वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान, वित्त वर्ष 2024 में 6.3 फीसदी रहेगी GDP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/521d66ff7bbf5ccec20f17c94d8ce5361663659596034555_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Bank India Growth Estimate: आज भारत की आर्थिक विकास दर के लिए वर्ल्ड बैंक ने अनुमान जारी किया है और इसके तहत अच्छी खबर नहीं है. विश्व बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.3 फीसदी पर रहेगी. खपत के कम होने के चलते धीमी इनकम ग्रोथ रहेगी और भारत की जीडीपी पर इसका असर देखा जाएगा. वर्ल्ड बैंक ने पहले मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक विकास दर के 6.6 फीसदी पर रहने का अनुमान दिया था.
भारत की महंगाई दर के लिए अनुमान को वर्ल्ड बैंक ने घटाया
हालांकि इस रिपोर्ट में अच्छी बात ये है कि भारत के महंगाई दर के अनुमान को भी विश्व बैंक ने घटाया है. वित्त वर्ष 2024 में भारत के लिए महंगाई दर के अनुमान को वर्ल्ड बैंक ने 6.6 फीसदी से घटाकर 5.2 फीसदी कर दिया है. ये इस बात का संकेत है कि इस वैश्विक संस्थान को भारत में आने वाले समय में वस्तुओं की कीमतों में कमी आने का अनुमान है. वर्ल्ड बैंक लगातार भारत की वित्तीय विकास दर के घटने का पूर्वानुमान दे रहा है और इसने पिछले वित्त वर्ष के लिए 6.9 फीसदी जीडीपी का अनुमान लगाया है.
वर्ल्ड बैंक ने क्या कहा है
वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मौजूदा साल में घटी खपत, धीमी ग्रोथ और चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों के कारण कुछ निगेटिव असर देखे जाएंगे. एएनआई के मुताबिक वर्ल्ड बैंक के भारतीय डायरेक्टर ऑगस्ते टेनो केओम ने कहा कि लगातार आती वैश्विक चुनौतियों और बाहरी झटकों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत रुख दिखाएगी. भारत का सर्विस एक्सपोर्ट लगातार बढ़ता जाएगा और देश का करेंट अकाउंट घाटा कम होगा. वर्ल्ड बैंक ने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बाद लिए गए वित्तीय सपोर्ट समाधानों को धीरे-धीरे वापस लिए जाने के चलते सरकारी खपत के आंकड़ों में भी धीमापन देखा जाएगा.
एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भी घटाया भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान
भारत के लिए विश्व बैंक के साथ साथ एशियन डेवलपमेंट बैंक ने भी वित्त वर्ष 2023-24 के विकास दर अनुमान में कमी कर दी है. जहां विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत की विकास दर 6.6 फीसदी के बजाए 6.3 फीसदी रह सकती है. वहीं एडीबी का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7.2 फीसदी के बजाए 6.7 फीसदी रह सकती है. ग्रोथ अनुमान में कमी की मुख्य वजहें वैश्विक चुनौतियां और घरेलू मांग में कमी को बताई गई हैं.
ये भी पढ़ें
LPG: क्या आगे चलकर गैस सिलेंडर हो जाएंगे बीते दिनों की बात, सरकार का ये प्लान लाएगा बड़े बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)