मुंबई: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरुवार को रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरमैन नीता अंबानी ने वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लिनिक (One Stop Breast Clinic) की सौगात दी. नीता अंबानी ने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में ब्रेस्ट क्लिनिक का उद्घाटन किया. यह अपने तरह का पहला क्लिनिक है.


उद्घाटन के मौके पर नीता अंबानी ने कैंसर फ्री वर्ल्ड के प्रति प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर एक भारतीय को सस्ती कीमतों पर वर्ल्ड क्लास हेल्थ की देखभाल हो. नीता ने कहा, ''एक भारतीय और खासकर महिला होने के नाते वन स्टॉप ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक की शुरुआत करते हुए मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.''


उन्होंने कहा, ''हमने न केवल एक व्यापक ऑन्कोलॉजी विभाग की स्थापना की है, बल्कि देश के सबसे बेहतरीन रिहैबिलिटेशन केंद्रों में से एक है.'' नीता अंबानी ने कहा कि वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लिनिक की टीम जल्द से जल्द डायग्नोसिस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.