Davos WEF Meeting Postponed: वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम ( World Economic Forum) ने डावोस ( Davos) में होने वाली अपनी बैठक को फिलहाल के लिये स्थगित कर दिया है. World Economic Forum (WEF) ने कोरोना वायरस ( Covid 19 pandemic) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron ) के चलते इस बैठक को स्थगित करने का फैसला लिया है. वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम ( World Economic Forum) की बैठक जनवरी महीने 2022 में होने वाली थी, लेकिन अब ये बैठक 2022 के मध्य में होगी.
आपको बता दें स्विटजरलैंड ( Switzerland) के डावोस में हर वर्ष दुनिया के 3,000 से ज्यादा दिग्गज बिजनेस लीडर समेत कई देशों के मुखिया समेत पॉलिसी मेकर्स शामिल होते हैं. पिछले साल भी कोरोना वायरस के चलते बैठक को रद्द कर दिया गया था. पिछले साल बैठक को पहले सिंगापुर में शिफ्ट किया गया लेकिन बाद में इसे पूरी तरीके से रद्द कर दिया गया.
वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम ( World Economic Forum) के लिये बेहद सख्त हेल्थ प्रोटोकॉल बनाये गए थे. लेकिन जिस प्रकार कोरोना का नया वैरिएंट Omicron तेजी के साथ यूरोपीय देशों में पांव पसार रहा है और ट्रैवल बंदिशों ( Travel Restrictions ) को देखते हुए इस बैठक को स्थगित किया गया है. Omicron वैरिएंट के मद्देनजर Switzerland अपने यहां सख्त लॉकडाउन भी लगाने की तैयारी में है. आपको बता दें डावोस के अल्पाईन टाउन जहां वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम ( World Economic Forum) की बैठक होती है वहां की आबादी बैठक के दौरान 10,000 से बढ़कर 30,000 तक हो जाती है.