Israel-Hamas War: जंग से अमेरिकी डिफेंस कंपनियों का बढ़ा कारोबार, स्टॉक्स में आया जोरदार उछाल
US Defence Companies: दो युद्ध में हजारों लोगों की जावें चली गई. लेकिन इस युद्ध के चलते रक्षा उपकरण बनाने वाली अमेरिकी कंपनियों की लॉटरी निकल आई है.
US Defence Stocks: इजरायल और हमास युद्ध को एक महीने पूरा होने जा रहा है. एक महीने पहले 7 अक्टूबर, 2023 को ही सबसे पहले हमास ने इजरायल पर हमला बोला जिसमें 1400 इजरायली नागरिकों की जानें चली गई और 240 नागरिकों को बंधक बना लिया गया. जिसके बाद से इजरायल ने गाजा पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. युद्ध में गाजा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 9500 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की जानें जा चुकी है जिसमें 4800 बच्चे शामिल हैं. ये युद्ध अभी जारी है और कब थमेगा कहना बड़ा मुश्किल है. इस युद्ध से जानमाल का बड़ा नुकसान हो रहा है लेकिन इस युद्ध के चलते अमेरिकी डिफेंस कंपनियों की बांछें खिल गई हैं. अब उनकी नजर इस युद्ध से बढ़ने वाले कारोबार पर है.
दुनिया में लड़ा जा रहा दो युद्ध
मौजूदा समय में दुनिया में दो जगहों पर युद्ध लड़ा जा रहा है. बीते वर्ष फरवरी 2022 के आखिरी हफ्ते में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला और इस युद्ध को शुरू हुए डेढ़ वर्ष से ज्यादा हो चुका है और युद्ध खत्म होने की फिलहाल सूरत नजर नहीं आ रही है. यूक्रेन के साथ नाटो देश खड़े हैं जो उसे हथियार से लेकर हर संसाधन रूस के खिलाफ उपलब्ध करा रहे हैं. तो दूसरी तरफ अब इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हो चुका है. ये युद्ध खतरनाक मोड़ ले सकता है और पूरे खाड़ी के देशों और पश्चिम एशिया क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकता है. लेकिन ये जानकार आप हैरान हो जायेंगे चाहे यूक्रेन - रूस के बीच युद्ध के शुरू होने का दौर रहा हो या फिर अब इजरायल और हमास के बीच युद्ध का दौर. इस सबके बीच सबसे ज्यादा फायदा अमेरिका की डिफेंस कंपनियों को हो रहा है. इन डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में बीते एक महीने में जोरदार उछाल देखने को मिला है. कुछ यही हाल फरवरी 2022 में रूस यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के दौरान भी देखने को मिला था.
युद्ध से चढ़ा लॉकहीड मार्टिन का स्टॉक
केवल अमेरिका की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन कॉर्प जो फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर्स, मिसाइलें, सैटेलाइट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. 31 दिसंबर, 2021 को रूक्रेन रूस के युद्ध से पहले कंपनी का स्टॉक 355 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था जो अब 455 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. इजरायल और हमास के युद्ध के बाद से स्टॉक 15 फीसदी चढ़ चुका है. यानि दो साल से भी कम समय में स्टॉक में 30 फीसदी के करीब उछाल आ चुका है. 5 सालों में स्टॉक ने 50 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
युद्ध से डिफेंस कंपनियों की चांदी
अमेरिकी की डिफेंस कंपनी नॉर्थरोप ग्रुमैन कॉर्प डिफेंस सेक्टर की दुनिया की चौथी बड़ी कंपनियों में शामिल है. इजरायल और हमास युद्ध के शुरू होने के बाद से रक्षा क्षेत्र से जुड़े सामानों के डिमांड बढ़ने के चलते नॉर्थरोप ग्रुमैन कॉर्प के स्टॉक में 7 अक्टूबर के बाद से जोरदार तेजी आई है. इस स्टॉक में 16 फीसदी का उछाल आया है. पिछले पांच वर्षों में शेयर ने 65 फीसदी का रिटर्न अपने शेयरहोल़्डर्स को दिया है. जनरल डायनॉमिक्स कॉर्प के शेयर में भी एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 5 साल में इस स्टॉक में 32 फीसदी का उछाल आया है.
युद्ध लाया विनाश पर डिफेंस कंपनियों का हो रहा विकास
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंटीच्यूट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि 2022 में दुनिया की टॉप 100 डिफेंस कंपनियों ने 592 अरब डॉलर तक का कारोबार किया है. 2022 में पूरी दुनिया का रक्षा बजट 2200 बिलियन डॉलर का था जो 2023 में 3000 अरब डॉलर तक होने का अनुमान है. हाल के वर्षों में कई देशों ने रक्षा बजट बढ़ाया है जिसमें यूक्रेन, कतर, इजरायल, मिस्र, ईरान, जॉर्डन शामिल है. यूक्रेन रूस के युद्ध के बाद अमेरिका की डिफेंस कंपनियों का सेल्स बढ़ा है. दुनिया की टॉप डिफेंस कंपनियां अमेरिका से ही आती हैं. अमेरिका हथियारों का बड़ा निर्यातक है तो दूसरे स्थान के लिए रूस और फ्रांस के बीच होड़ मची है.
ये भी पढ़ें