Most Expensive Jewelry in World: ज्वेलरी मार्केट में सबसे फेमस और हाई वैल्यू उत्पादों में से एक है. सोने की ज्वेलरी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. ठोस से लेकर इसके बने आभूषण तक लोग खरीदारी करते हैं. ज्वेलरी की कीमत भी अलग-अलग और ज्यादा महंगी होती है. लग्जरी सोने की ज्वेलरी से लेकर दुर्लभ हीरे की ज्वेलरी तक की कीमत करोड़ों में हो सकती है. यहां सोने की सबसे महंगी ज्वेलरी के बारे में बताया गया है.
दुनिया की कई महंगी ज्वेलरी के बारे में आपने देखा या सुना होगा, जिसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है, लेकिन आज हम आपको सोने की सबसे महंगी ज्वेलरी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इसके बदले अमेरिका का सबसे महंगा घर खरीद सकते हैं. इसमें सोने के साथ ही कुछ रेयर मेटल भी जुड़े हुए हैं.
ये है दुनिया की सबसे महंगी ज्वेलरी
हैटन ज्वैलर्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे महंगी ज्वेलरी की बात करें तो इसकी कीमत 250 मिलियन डॉलर आंकी गई है. दुनिया की सबसे महंगी ज्वेलरी का नाम होप डायमंड है. इसमें नीले हीरे जड़े हुए हैं, जो काफी दुर्लभ है. साथ ही सोने की चेन के साथ ये लगा हुआ है. होप डायमंड को लेकर कई कहानियां इतिहास में दर्ज है.
क्या है इससे जुड़ी कहानी
कहा जाता है कि 17वीं शताब्दी में 45.52 कैरेट के नीले हीरे की खोज के बाद से यह राजा लुईस XIV सहित कई शक्तिशाली और ऐतिहासिक हस्तियों के पास था. फ्रांस के राजा लुईस XIV ने औपचारिक अवसरों पर द होप डायमंड पहना था, इस समय इसे सोने की चेन में जड़वाया गया और गले में पहना था. यह भी कहा जाता है कि इसे एक छोटी सोने की छड़ी पर सोने की परत में जड़ा गया था.
द होप डायमंड के बारे में अफवाह
इस ज्वेलरी को लेकर अफवाह है कि यह अभिशाप लेकर आता है, जिससे मालिक और इसे छूने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए दुर्भाग्य और यहां तक कि मृत्यु भी हो जाती है. इस ज्वेलरी पर पराबैंगनी किरणों के पड़ने से ये लाल चमकता है.
अमेरिका के सबसे महंगे घर के बराबार कीमत
सितंबर 2022 की इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का सबसे महंगा घर एक पेंटाहाउस रहा है. यह न्यूयॉर्क शहर के सेंट्रल पार्क टॉवर में स्थित है और इसकी कीमत 250 मिलियन डॉलर है. शहर से 1,416 फीट की ऊंचाई पर, यह दुनिया का सबसे ऊंचा आवास है, जो बिलियनेयर्स रो पर लक्जरी गगनचुंबी इमारत सेंट्रल पार्क टॉवर के भीतर स्थित है. इसमें 131 मंजिल हैं और हर एक सुख सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ें
RBI MPC Meeting: टमाटर, चावल, अरहर दाल की महंगाई ने तोड़ी कमर, अब नहीं मिलेगी महंगी EMI से भी राहत!