World Most Valuable Diamond: दुनिया का दुर्लभ डायमंड हाल ही में बिका है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी. न्यू यॉर्क में 55.2 कैरेट के इस दुर्लभ डायमंड की नीलामी की गई थी. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डायमंड नीलामी ( Rare Pink Diamond Auction) में बेचा जाने वाला अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे मूल्यवान रत्न बन गया है.
इस डायमंड की नीलामी इस महीने की शुरुआत में हुई थी. एक साल से भी कम समय के बाद कनाडा की फर्म फ्यूरा जेम्स ने मोजाम्बिक, अफ्रीका में कंपनी की खदानों में से एक में इसकी खोज की थी. इसके साथ ही सोदबी के मैग्रिफिसेंट ज्वेल्स में एक दूसरा गुलाबी हीरा भी 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा के प्राइस में नीलाम हुआ था.
दुर्लभ 'पिंक' डायमंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
फैंसी और पिंक कलर के इस हीरे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यह दुनिया का सबसे महंगा हीरा है, जिसकी ब्रिक्री करोड़ों में हुई है. यह हीरा 34.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 287 करोड़ रुपये में बिका है, जिसका नाम "द इटरनल पिंक" रखा गया है. नीलामी से पहले इस हीरे को करीब 35 मिलियन डॉलर में बेचने का अनुमान था.
2019 में बिका था सबसे महंगा डायमंड
वहीं इस डायमंड से पहले बैंगनी-गुलाबी हीरे का पिछला रिकॉर्ड 2019 में बना था. जब सोथबी के हांगकांग में 10.64 कैरेट का हीरा 19.9 मिलियन डॉलर में बिका था. फोर्ब्स के मुताबिक, उस समय यह अन्य रत्न की तुलना में सबसे महंगा और कीमती रत्न था.
किसने की थी इसकी खोज
"द इटरनल पिंक" की खोज बोत्सवाना में दमत्शा खदान में डी बीयर्स ने की थी. इसका नाम एस्ट्रेला डी फुरा है, जिसका अर्थ पुर्तगाली में स्टार ऑफ फ्यूरा है. सोथबी ने इसे बाजार में आना वाला सबसे चमकीला गुलाबी हीरा बताया है. साथ इसे सबसे मूल्यवान रत्न का नाम भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें