कल है विश्व MSME दिवस, स्ट्रेटेजी के महाकुंभ में जानिए कारोबार को आगे बढ़ाने के तरीके
कल विश्व MSME दिवस है और बड़ाबिजनेस डॉटकॉम के फाउंडर और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा स्ट्रेटेजी का महाकुंभ लेकर आ रहे हैं जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब पर होगा.
कल यानी 27 जून को वर्ल्ड एमएसएमई डे मनाया जाएगा. इस मौके पर देश में भी कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और इनके लिए देश में भी काफी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस मौके पर बड़ाबिजनेस डॉटकॉम के फाउंडर और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा एमएसएमई के लिए यूट्यूब पर 'स्ट्रेटेजी का महाकुंभ' नाम से फ्री वेबीनॉर लेकर आ रहे हैं और इसके जरिए आंत्रप्रेन्योर, स्टार्टअप्स और स्टूडेंट्स के लिए ऐसे मंत्र बताएंगे जो उनके बेहद काम के होंगे.
कल शाम साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक फ्री वेबीनॉर यूट्यूब पर इस फ्री वेबीनॉर के जरिए कल यानी 27 मई को शाम साढ़े सात से साढ़े नौ बजे यानी पूरे 2 घंटे बड़ाबिजनेस डॉटकॉम के फाउंडर और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा लाइव होंगे. उनका कहना है कि एक काम इंसान हमेशा कर सकता है और वो है आगे बढ़ना. उनका कहना है कि इस लिंक के लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा और इसका कोई रिपीट प्रसारण नहीं होगा.
लिंक दो घंटे के लिए ही ओपन रहेगा डॉ विवेक बिंद्रा ने कहा कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए प्राइवेट लिंक का आइडिया खत्म कर दिया है और अब यूट्यूब पर ओपन लिंक के जरिए वो लोगों से संपर्क करेंगे. इस स्ट्रेटेजी के महाकुंभ को वो हिंदी में संबोधित करेंगे और सिर्फ कल शाम को दो घंटे के लिए ही ये लिंक एक्टिव रहेगा क्योंकि इसके बाद उस लिंक को प्राइवेट कर दिया जाएगा.
दिए जाएंगे सुनहरे मंत्र कल रात साढ़े सात से साढ़े नौ बजे के बीच नए कारोबारियों और एमएसएमई के लिए ऐसे मंत्र दिए जाएंगे जो उनके कारोबार को आगे बढ़ाने और तरक्की की राह पर आगे चलाने के लिए बेहद मददगार होंगे. इसके तहत बताया जाएगा कि बिजनेस का कैनवस कैसे बनता है, प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी से लेकर प्राइसिंग स्ट्रेटेजी सबके बारे में गागर में सागर की तरह वर्णन करेंगे. एंडवांटेज ऑफ एडवांटेज क्या होता है, लालाजी टाइप बिजनेस को कैसे एडवांस बनाया जाए, इस पर भी पूरे विस्तार से बात होगी.
बेहद मददगार साबित होगा ये वेबीनॉर डॉ विवेक बिंद्रा ने कहा कि अनपढ़ वो नहीं जो पढ़ नहीं पाते बल्कि अनपढ़ वो हैं जो सीखना नहीं चाहते. हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने वाले लोग कभी पीछे नहीं रहते और कल का स्ट्रेटेजी महाकुंभ इसी का एक प्रयास है जो छोटे-मध्यम कारोबारियों, आंत्रप्रेन्योर और स्टूडेंट के लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है.
तो आप लोग कल साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक यूट्यूब पर डॉ विवेक बिंद्रा के स्ट्रेटेजी के महाकुंभ से जुड़ना न भूलें और अपने परिचितों और जानकारों के साथ इस वेबीनॉर की सूचना साझा करें जिससे वो भी कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए गोल्डन टिप्स हासिल कर सकें.