दुनिया के सबसे रईस परिवारों में अंबानी फैमिली इस नंबर पर, भारत से एक और परिवार टॉप लिस्ट में शामिल
World's Richest Families 2024: भारत के सबसे धनी परिवार के तौर पर अंबानी परिवार ने दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में ये स्थान हासिल किया है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी.
World's Richest Families 2024: साल 2024 में दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की बात करें तो द वॉल्टमार्ट के वाल्टन परिवार ने इस लिस्ट में टॉप किया है और इस पूरे परिवार के पास 432.4 बिलियन डॉलर की वैल्थ है. ये एलन मस्क की इंडीविजुअल नेटवर्थ से भी ज्यादा है. दुनिया के टॉप 10 परिवारों में भारत के भी कुछ कारोबारी परिवारों का स्थान है और इसमें देश की सबसे रईस फैमिली यानी अंबानी परिवार ने टॉप 10 में जगह बनाई हुई है. टॉप 10 लिस्ट में भारत के अंबानी परिवार का नाम शामिल है.
पहले स्थान पर काबिज हैं वॉल्टमार्ट वाले वाल्टन परिवार
वॉल्टमार्ट वाले वाल्टन परिवार 432.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं और ये खाड़ी देशों की रॉयल फैमिली से भी ज्यादा है. ब्लूमबर्ग रिचेस्ट फैमिली इंडेक्स में वाल्टन परिवार ने फिर से पहले स्थान पर कब्जा जमाया है और ये 10 दिसंबर तक का आंकड़ा है. इस तारीख तक वाल्टन परिवार की सपंत्ति 80 परसेंट तक बढ़ चुकी है और परिवार की संयुक्त वैल्थ में 172.7 बिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज किया जा चुका है. इसे अगर दूसरी तरह से देखें तो ये एक दिन में 473.2 मिलियन डॉलर है और 328,577 डॉलर प्रति मिनट पर है.
भारत का सबसे धनी परिवार है अंबानी परिवार
भारत के सबसे धनी परिवार के तौर पर अंबानी परिवार ने दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में 8वां स्थान हासिल किया है. इनके पास कुल 99.6 अरब डॉलर की वैल्थ है और तीन पीढ़ियों से रईस अंबानी परिवार की दौलत में और इजाफा होता जा रहा है. इस लिस्ट में अंबानी परिवार ने टॉप 10 में जगह बना ली है और इसके पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज और ग्रुप की अन्य कंपनियों की बढ़ती नेटवर्थ का हाथ है.
मिस्त्री परिवार ने भी बनाई लिस्ट में जगह
मिस्त्री परिवार पांच पीढ़ियों से शापूरजी पालोनजी समूह का संचालन कर रहा है, इसने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है और इनकी संयुक्त वैल्थ 41.4 बिलियन डॉलर है. इस परिवार ने ब्लूमबर्ग रिचेस्ट फैमिली इंडेक्स में 23वां स्थान हासिल किया है.
2024 में दुनिया के सबसे अमीर परिवार
1. वाल्टन
2. अल नाहयान
3. अल थानी
4. हर्मीस
5. कोच
6. अल सऊद (सऊदी अरब का शाही परिवार जिसकी संपत्ति 140 बिलियन डॉलर है)
7. मार्स (133.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति, अमेरिका में कैंडी कंपनी के मालिक)
8. अंबानी परिवार (99.6 अरब डॉलर की वैल्थ के मालिक)
9. वर्थाइमर (फ्रांसीसी परिवार, शनैल के मालिक, 88 बिलियन डॉलर की संपत्ति)
10. थॉमसन (मीडिया दिग्गज थॉमसन रॉयटर्स के मालिक हैं, जिनकी संपत्ति 87.1 बिलियन डॉलर है)
ये भी पढ़ें
ED ने JSW स्टील को 4025 करोड़ रुपये की संपत्ति लौटाई, जानें क्या है पूरा मामला