World Ricest Man 2022: फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स का नाम एलन मस्क है. हाल के दिनों में एलन मस्क अपने ट्विटर अधिग्रहण को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. हालांकि टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं पर इनकी वैल्थ में कुछ कमी भी देखी गई है. साल 2022 में एलन मस्क लगातार ट्रेंड में रहे हैं और पूरे साल टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में पहले पायदान पर रहे हैं.


साल 2022 में दुनिया में 2668 अरबपति हैं और यहां आपको दुनिया के टॉप के 10 अमीरों के नाम बताए जा रहे हैं जिनमें दो भारतीय भी शामिल हैं. गौतम अडानी और मुकेश अंबानी क्रमशः तीसरे और आठवें स्थान पर बने हुए हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर 2022 तक दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर दस लोगों की लिस्ट में ये नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में अरबपतियों की रियल टाइम नेटवर्थ का आंकड़ा दिया जाता है. 


1. एलन मस्क
टेस्ला के को-फाउंडर और सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे धनवान शख्स हैं और उनकी नेटवर्थ 191.2 अरब डॉलर है. इसमें 3.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में करीब 200 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है जिससे उनके और दूसरे नंबर पर मौजूद शख्स के बीच में दौलत का ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. 


2. बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली
बर्नार्ड अरनॉल्ट जो कि LVMH के सीईओ और चेयरपर्सन हैं, वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी नेटवर्थ 179.5 अरब डॉलर है. 


3. गौतम अडानी
गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे धनवान शख्स हैं और उनकी नेटवर्थ 133.6 अरब डॉलर पर आ गई है. गौतम अडानी अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरपर्सन हैं.


4. जेफ बेजोस
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के चौथे सबसे दौलतमंद शख्स हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 117.3 अरब डॉलर की है. 


5. वॉरेन बफे
वॉरेन बफे बार्कशायर हैथवे के सीईओ हैं और दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 108.5 अरब डॉलर की है.


6. बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के छठे सबसे दौलतमंद इंसान हैं और उनकी नेटवर्थ 105.3 अरब डॉलर की है.


7. लैरी एलिसन
लॉरेंस जोसेफ एलिसन ऑरेकल कॉरपोरेशन के को-फाउंडर और पूर्व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर हैं तथा दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी नेटवर्थ इस समय 104.8 अरब डॉलर की है.
 
8. मुकेश अंबानी
भारत के अरबपति कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 96.4 अरब डॉलर की है.


9. कार्लोस स्लिम हेलु एंड फैमिली 
कार्लोस स्लिम हेलु और उनके परिवार की कई मैक्सिकन कंपनी में बड़ी होल्डिंग्स हैं जो उनके विशाल ग्रुप के तहत आती हैं. ये इस समय दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स हैं और इनकी नेटवर्थ 86.2 अरब डॉलर की हो चुकी है.


10. लैरी पेज
लैरी पेज अल्फाबेट के बोर्ड मेंबर्स में से एक हैं और दुनिया के दसवें सबसे अमीर शख्स हैं, इस समय उनकी नेटवर्थ 84.4 अरब डॉलर की है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में 'मंगल' कारोबार, Nifty फिर से नए शिखर पर पहुंचा; सेंसेक्स 62700 के पार