India Luxury Market: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने भारत के लग्जरी ब्रांड में एंट्री लेने की दिलचस्पी दिखाई है. बर्नार्ड अरनाॅल्ट की कंपनी क्रिश्चियन डायर एसई ने अपने फाल 2023 का कलेक्शन मुंबई में किया है. भारत के लग्जरी ब्रांड मार्केट में एंट्री के साथ कंपनी अरबों रुपये की तलाश कर रही है.
भारत में 30 मार्च को हुए शो के दौरान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कंपनी डायर की पहली महिला रचनात्मक निर्देशक मारिया ग्राज़िया चियुरी के लीडरशिप में पृष्ठभूमि के रूप में गेटवे ऑफ़ इंडिया के साथ, साड़ी से प्रेरित स्कर्ट से लेकर बोलेरो तक, रेशम में चमकीले रंग के आउटफिट तक, भारतीय गुलाबी में उन सभी को प्रदर्शित किया गया था. डायर कंपनी एलवीएमएच की दूसरी सबसे बड़ा ब्रांड है.
बर्नार्ड अरनाॅल्ट की कंपनी भारत में अपने कार्यक्राम करने का फैसला किया है, क्योंकि ये भारत में लग्जरी ब्रांड को उभरते हुए देख रही है और ज्यादा फंड बनाने की प्लानिंग कर रही है. ऐसे में इस कंपनी की भारत में लग्जरी ब्रांड बेचने को लेकर एक खास योजना है.
भारत के लग्जरी ब्रांड में क्यों एंट्री ले रही कंपनी
ऑक्सफैम के अनुसार, भारत में वर्तमान में 119 अरबपति हैं, देश में 2018 और 2022 के बीच हर दिन 70 नए करोड़पति पैदा होने का अनुमान है. यह एलवीएमएच दायरे में एंट्री-लेवल खरीदारों को लाने की डायर की क्षमता को बताता है. देश में 1.4 अरब लोग अपने सौंदर्य प्रसाधनों से लेकर परफ्यूम से लेकर बैग तक की खरीदारी करने वाले हैं. ऐसे में कंपनी बड़े व्यापार की ओर देख रही है.
लग्जरी ब्रांड के लिए अच्छा बाजार
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस में लग्जरी गुड्स के सीनियर एनालिस्ट देबोराह ऐटकेन कहते हैं कि लग्जरी ब्रांड खरीदारों में मिडिल क्लास वाले लोगों की संख्या बड़ी है. ऐसे में भारत एक लग्जरी ब्रांड के मामले में उभरता हुआ बाजार है. इसके साथ ही ये कई और क्षेत्रों में तेजी से उभर रहा है.
ये भी पढ़ें