World Richest Person in History: दुनिया के अमीर व्‍यक्तियों के बारे में हम अक्‍सर सुनते रहते हैं, लेकिन इतिहास पर नजर डाले तो ऐसे भी लोग भी हैं जिनके पास वर्तमान समय के सबसे अमीर व्‍यक्तियों से भी ज्‍यादा दौलत रही है. आज एक ऐसे ही शख्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पास आधुनिक समय के सबसे धनवान आदमी से दोगुनी संपत्ति रही है. हम बात कर रहें हैं 14वीं सदी के अ‍फ्रीकी सम्राट मनसा मूसा के बारे में... 


मनसा मूसा धरती पर अब तक के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनका जन्‍म 1280 AD में हुआ था. इन्‍होंने कुछ समय के लिए वेस्‍ट अफ्रीका के बड़े माली साम्राज्‍य पर शासन किया. 1312 ईवी में मनसा मूसा को राजा का ताज पहनाया गया था और यह अनुमान है कि उनकी संपत्ति करीब 400 अरब डॉलर थी. यह नेटवर्थ आधुनिक समय के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क से दोगुनी है. 


उदारता और दयालुता के लिए फेमस था सम्राट 


मनसा मूसा अपनी उदारता और दयालुता के लिए फेमस थे. उनके लिए गए फैसले की पूरे इतिहास में प्रशंसा होती थी. इस सम्राट के पास प्राकृतिक संसाधन वाले प्रमुख क्षेत्र थे, जिस कारण इनकी संपत्ति इतनी बढ़ी. सोने के खनन वाले बम्बुक, वंगारा, ब्यूर, गलाम, तगाजा और अन्य राज्य थे. इसके अलावा, मूसा ने आइवरी कोस्ट, सेनेगल, माली और बुर्किना फासो सहित कई समकालीन अफ्रीकी देशों पर शासन किया. इनके देश की राजधानी उस वक्‍त टिम्बकटू थी. 


हज यात्रा पर ले गए 18 टन सोना 


मनसा मूसा ने 1324 में हज यात्रा के लिए मक्का गए थे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कारवां अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान को पार करने वाला अब तक का सबसे बड़ा कारवां था. कहा जाता है कि मनसा मूसा ने कथित तौर पर 100 ऊंटों, भारी मात्रा में सोना, 12000 नौकरों और 60,000 दासों के साथ मक्का, सऊदी अरब की यात्रा पर निकले थे. इतिहासकारों और विद्वानों के अनुसार, वह अपने हज पर 18 टन सोना ले गए होंगे, जिसकी कीमत 2022 में 957 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्‍यादा थी. 


एलन मस्‍क के पास कितनी संपत्ति 


वर्तमान समय में दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क हैं, जिनके पास अरबों की दौलत है. अभी इनके पास नेटवर्थ 242.4 अरब डॉलर है. ये टेस्‍ला लग्‍जरी कार कंपनी और स्‍पेसएक्‍स के सीईओ हैं. इसके अलावा इन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर को भी खरीदा है. फोर्ब्‍स के मुताबिक, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्‍ट की कुल संपत्ति 235.1 अरब डॉलर है. 


ये भी पढ़ें 


IRCTC Website Down: आईआरसीटीसी वेबसाइट डाउन, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने शुरू किए अतिरिक्त रिजर्वेशन काउंटर