दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के नंबर वन वाली कुर्सी छिन सकती है, क्योंकि इनकी संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और एलन मस्क के बीच संपत्ति का अंतर काफी कम हो चुका है. गुरुवार को ही एलन मस्क की संपत्ति 20.3 अरब डॉलर तक गिर गई थी. हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी हुई.
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, गुरुवार को एलन मस्क की संपत्ति 18.4 अरब डॉलर या 7.16 फीसदी गिरी. इस बड़ी गिरावट के बाद टेस्ला के सीईओ की कुल संपत्ति 238.4 अरब डॉलर हो गई है. वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में 952 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, जिससे इनकी कुल संपत्ति 235.2 अरब डॉलर हो गई है. इसका मतलब है कि अब एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति के बीच अंतर सिर्फ 3.2 अरब डॉलर का है.
क्यों गिरी एलन मस्क की संपत्ति
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक के चेतावनी के बाद भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कटौती करने की संभावना के कारण टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिस कारण एलन मस्क की संपत्ति गुरुवार को 18.4 बिलियन डॉलर कम हो गई. इससे एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में अंतर कम हो चुका है. हालांकि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की माने तो अभी भी एलन मस्क की नेटवर्थ, अरनॉल्ट से काफी ज्यादा है.
जून में बने थे दुनिया के सबसे अमीर शख्स
लंबे समय से फैशन कंपनी LVMH के अध्यक्ष बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर विराजमान थे, लेकिन जून के दौरान जब एलन मस्क की संपत्ति बढ़ी और अरनॉल्ट की संपत्ति में गिरावट आई तो एलन मस्क ने इन्हें पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. अभी तक इस साल एलन मस्क ने अपनी संपत्ति में 118 अरब डॉलर जोड़े हैं. वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट में इस साल 40.7 अरब डॉलर की कमाई की है.
इन अरबपतियों की संपत्ति भी गिरी
एलन मस्क ही नहीं गुरुवार को कुछ और अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट हुई. अमेजन इंक के जेफ बेजोस, ओरेकल कॉरपोरेशन के लैरी एलिसन, माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर, मेटा प्लेटफॉर्म इंक के मार्क जुकरबर्ग और अल्फाबेट इंक के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के नेटवर्थ में भी गिरावट हुई.
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ
गुरुवार को मुकेश अंबानी की दौलत में 7.6 अरब डॉलर की गिरावट आई थी, जिस कारण इनकी कुल संपत्ति 93.6 अरब डॉलर है और ये दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इसके अलावा, गौतम अडानी दुनिया के 24वें सबसे अमीर शख्स हैं और इनकी कुल संपत्ति 51.9 अरब डॉलर है.
ये भी पढ़ें
EPFO: अप्रैल की तुलना में मई में घटी नौकरीपेशा लोगों की संख्या, ईपीएफओ से जुड़े सिर्फ इतने कर्मचारी