MV Ganga Vilas Cruise : दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas Cruise) आने वाली 28 फरवरी को डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में अपनी यात्रा समाप्त करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 13 जनवरी 2023 को वाराणसी (Varanasi) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. देश के बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping and Waterways) ने इस बात की जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि पटना साहिब, बोधगया, विक्रमशिला, ढाका, सुंदरबन और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के रास्ते 28 फरवरी 2023 को डिब्रूगढ़ पहुंचने के साथ क्रूज 50 दिनों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करने जा रहा है. 


वेलकम के लिए रखा समारोह 


जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा उस दिन डिब्रूगढ़ में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के तत्वावधान में एक स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ-साथ अन्य केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री, राजनयिक और दोनों विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. मंत्री सोनोवाल ने कहा कि, एमवी गंगा विलास ने भारत और बांग्लादेश की नदियों की यात्रा की है. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता को पसंद करने वाले पर्यटकों को काशी, बोधगया, विक्रमशिला, पटना साहिब जैसे स्थलों की यात्रा करने का मौका मिला. 


क्रूज में 18 लग्जरी सुइट्स 


'एमवी गंगा विलास' किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. इसमें यात्रियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. इस क्रूज में अल्ट्रा मॉडर्न फैसिलिटी के साथ 18 लग्जरी सुइट्स बने हैं. क्रूज अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगभग दो महीने यानी 50 दिन का समय ले रहा है. इसमें सवार यात्रियों को बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में कई जगहों पर घूमने का मौका मिला. क्रूज में लाइब्रेरी और जिम की सुविधाओं के साथ ही करीब 40 क्रू मेंबर यात्रियों की सेवा दे रहे हैं.


इतना है टिकट खर्च 


इस क्रूज के टिकट की बात करें तो 1 दिन के सफर के लिए आपको 24 हजार से ज्यादा खर्च करने होंगे. वहीं, 51 दिनों का फुल पैकेज टिकट 12.59 लाख रुपये का है. क्रूज में लंच और डिनर के लिए कई तरह के व्यंजनों का शानदार इंतजाम है. इसमें स्पा, सैलून डायनिंग एरिया स्विमिंग पूल की सुविधा दी है.


ये भी पढ़ें- Tourist Offer: इस देश को घूमने के लिए हर यात्री को मिलेगा 13 से 54 हजार रुपये, चेक करें क्या है ऑफर