Japan Icecream: दुनिया की सबसे मंहगी आइसक्रीम, 1 कप की कीमत में खरीद सकते हैं नई कार
World's Most Expensive Ice Cream: इस आइसक्रीम को तैयार किया है जापानी ब्रांड सेलाटो ने और इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे...
![Japan Icecream: दुनिया की सबसे मंहगी आइसक्रीम, 1 कप की कीमत में खरीद सकते हैं नई कार Worlds most expensive ice cream cellato from Japan can cost upto the price of a car Japan Icecream: दुनिया की सबसे मंहगी आइसक्रीम, 1 कप की कीमत में खरीद सकते हैं नई कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/c8ee156a2b5c8706c3459a885180dff71684585192611685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक आइसक्रीम की कीमत कितनी हो सकती है? 10 रुपये, 50 रुपये या 100 रुपये? आप हजार-दस हजार रुपये तक भी सोच सकते हैं, लेकिन कोई अगर आपको ये बताए कि इसकी कीमत एक नई कार की कीमत के बराबर हो सकती है, तो शायद आप यकीन नहीं करें. हालांकि यह सच है और दुनिया की इस सबसे महंगी आइसक्रीम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम का रिकॉर्ड दर्ज है जापान के आइसक्रीम ब्रांड सेलाटो (Cellato) के नाम. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जापान के आइसक्रीम ब्रांड सेलाटो ने आइसक्रीम की एक खास वेरायटी पेश की है, जिसे बनाने में कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो दुनिया में बड़ी मुश्किल से मिलती हैं. यही कारण है कि इस आइसक्रीम की कीमत आसमान छू रही है.
इतनी है आइसक्रीम की कीमत
अगर आप भी इस आइसक्रीम को चखना चाहें तो एक बार में आपको 8,73,400 जापानी येन खर्च करने पड़ जाएंगे. घरेलू करेंसी में यह 5.20 लाख रुपये के आस-पास हो जाता है. आप इस कीमत में बड़े आराम से मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक ऑल्टो का नया मॉडल खरीद सकते हैं.
इस कारण है आसमान पर दाम
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सेलाटो आइसक्रीम की भारी-भरकम कीमत का कारण इसे बनाने में इस्तेमाल हुईं चीजें हैं. इसे बनाने में इटली के अल्बा में उगने वाले व्हाइट ट्रफल का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी कीमत 2 मिलियन जापानी येन यानी करीब 15,192 डॉलर प्रति किलोग्राम है. इसके अलावा सेलाटो आइसक्रीम को बनाने में पारमिगियानो रेगियानो और सेक लीक्स जैसी दुर्लभ चीजों का भी इस्तेमाल हुआ है.
ये है सबसे महंगी आइसक्रीम का नाम
सेलाटो का कहना है कि उसने दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम बनाने का नहीं, बल्कि एक आइसक्रीम में यूरोप और जापान के पारंपरिक व दुर्लभ खाद्य पदार्थों को एकसाथ मिलाने का प्रयास किया. इसके लिए कंपनी ने ओसाका शहर में स्थित रेस्टोरेंट रिवि (RiVi) के हेड शेफ तादायोशी यामादा (Tadashodi Yamada) की मदद ली. सेलाटो ने दुनिया की सबसे महंगी इस आइसक्रीम को ब्याकुया (Byakuya) नाम दिया है.
ये भी पढ़ें: 6 एम्स में इन करोड़ों लोगों का होगा कैशलेस इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू की सुविधा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)