Richest Woman of World: 16 ट्रिलियन डॉलर थी इस महिला की दौलत, आज तक कोई नहीं कमा पाया इतना पैसा
Billionaires of World: इस महिला ने अपने शासन काल में टैक्स घटाए और बिजनेस को बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की थी.
Billionaires of World: जब हम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की चर्चा करते हैं तो एलन मस्क, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, जेफ बेजोस, बर्नार्ड अरनॉल्ट और मार्क जुकरबर्ग जैसे नाम दिमाग में आते हैं. ये सभी संपत्ति के पहाड़ पर बैठे हुए हैं. हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी संपत्ति 16 ट्रिलियन डॉलर थी. भारत जैसे विशालकाय देश की पूरी इकोनॉमी भी इसके आसपास नहीं है. हम बात कर रहे हैं कि तांग राजवंश की प्रसिद्ध महारानी वू जेतियन (Wu Zetian) के बारे में.
वू जेतियन के पास थी 16 ट्रिलियन डॉलर की अकूत संपत्ति
वू जेतियन ने अपना नाम इतिहास की सबसे अमीर महिला के तौर पर दर्ज कराया है. उनकी दौलत लगभग 16 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई थी. उनकी यह संपत्ति न केवल आज के अरबपतियों की संपत्ति से अधिक है बल्कि इतिहास में सबसे आश्चर्यजनक वित्तीय विरासतों में से एक है. महारानी वू को इतिहास की सबसे धनी महिला होने के साथ ही चालाक योजनाएं बनाने वाली, बेहतरीन तौर तरीकों और क्रूर विकल्प चुनने वाली महिला के तौर पर भी देखा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने किसान पर से टैक्स कम किए. इसके चलते कृषि उत्पादन बढ़ा और राज्य के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ.
बेटी को मार डाला और बेटों को हटाकर सत्ता हासिल की
रिपोर्टों में यह दावा भी किया जाता है कि वह बहुत महत्वाकांक्षी थीं. सत्ता में आने के लिए उन्होंने अपनी बेटी को मार डाला और अपने बेटों को राजा के पद से हटाकर सत्ता हासिल कर ली. इसके बाद 690 से 705 तक अपने शासन के 15 साल में उन्होंने चीनी साम्राज्य के विकास में बहुत योगदान दिया. उनका जन्म 624 ईसवी में शांक्सी प्रांत में एक लकड़ी व्यापारी के घर हुआ था. सम्राट ताइजोंग से उनका विवाह हुआ था.
टैक्स घटाए और सिल्क रोड को खोलकर कारोबार बढ़ाया
वू जेतियन आगे जाकर चीन की पहली और एकमात्र महिला शासक बन गईं. महारानी वू एक सुशिक्षित, दूरदर्शी और प्रतिभाशाली वक्ता थीं. उन्होंने अपने शासन के दौरान अकूत संपत्ति बनाने के साथ ही कई कल्याणकारी नीतियां भी लागू करके लोकप्रियता हासिल की थी. उनकी नीतियों के चलते व्यापार में इजाफा हुआ. उन्होंने टैक्स घटाए और सिल्क रोड को फिर से खोलकर कारोबार के नए रास्ते भी खोले थे.
ये भी पढ़ें
Vistara Airline: एयर इंडिया के बाद विस्तारा एयरलाइन भी लाई VRS स्कीम, जानिए किसे होगा फायदा