अब सिर्फ मोमोज नहीं कप नूडल्स भी बेचेगा Wow! Momo, 2 साल में 100 करोड़ के बिजनेस का है टारगेट
Wow! Momo: कंपनी को उम्मीद है कि अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कप नूडल्स को शामिल करने से हर महीने 2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट होगा और आगे चलकर इसे प्रति महीने 8 करोड़ रुपये तक करने का है.

Wow! Momo: क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) ब्रांड Wow! Momo देश के तेजी से उभरते FMCG सेक्टर में अपने पैर जमाने की कोशिश में अब अपने पोर्टफोलियो में इंस्टेंट कप नूडल्स शामिल करने जा रही है. कंपनी का मकसद खो सुए, थुकपा और चीनी भेल जैसे कई देसी-एशियन फ्लेवर्स के साथ 14,000 करोड़ रुपये के नूडल्स इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना है.
कप नूडल्स से हर महीने 2 करोड़ रेवेन्यू की उम्मीद
CNBCTV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, Wow! Momo के सीईओ और फाउंडर सागर दरयानी ने कहा, यह एक बहुत अहम कदम है जिससे कंपनी को अपने फूड वर्टिकल्स को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए प्रोडक्ट के लॉन्च होने से कंपनी के रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल आ सकता है.
इसके FMCG बिजनेस के रेवेन्यू में पहले से ही साल-दर-साल 100 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई है. Wow! Momo को उम्मीद है कि अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कप नूडल्स को शामिल किए जाने से हर महीने 2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट होगा. कंपनी का लक्ष्य अगले दो सालों के भीतर इस सेगमेंट में हर महीने 8 करोड़ रुपये रेवेन्यू जेनरेट करने का है, जिससे यह 100 करोड़ रुपये का ARR बिजनेस बन जाएगा.
महाराष्ट्र के प्लांट में हर रोज बनेंगे 10 लाख मोमोज
एयरलाइन्स के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप ने ब्रांड और प्रोडक्ट की पहुंच को और ज्यादा बढ़ाया है. कंपनी के सीईओ ने आगे कहा, ''Wow! Noodles फिलहाल अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस में उपलब्ध है और जल्द ही स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा.'' अपने तेजी से बढ़ते FMCG कारोबार को सपोर्ट करने के लिए Wow! Momo अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रहा है. महाराष्ट्र के तलोजा एक नई प्रोडक्शन यूनिट पर काम हो रहा है. इस प्लांट में हर रोज 10 लाख मोमोज बनाए जाएंगे.
कंपनी ग्लूटेन-फ्री मोमोज भी कर सकती है लॉन्च
अपने प्रोडक्ट में इनोवेशन लाने और कंज्यूमर की सेहत का ध्यान रखते हुए कंपनी का प्लान जल्द ही ग्लूटेन-मुक्त मोमोज को लॉन्च करने का है. कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी अपना दायरा बढ़ाने की पूरजोर कोशिश कर रही है. इसके तहत Lulu Group के साथ पार्टनरशिप के जरिए कंपनी ने मिडिल ईस्ट में एंट्री ले ली है और अब दुबई, अबू धाबी, शारजाह, कतर और ओमान जैसे कई बड़े शहरों में Wow! Momo के चेन हैं. कंपनी का अगला टारगेट सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया का मार्केट है.
ये भी पढ़ें:
अब बांग्लादेश में लोग चखेंगे मुजफ्फरनगर के गुड़ की मिठास, भेजा गया 30 मीट्रिक टन GI-टैग वाला गुड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

