GOOD NEWS: नवंबर में थोक महंगाई दर घटकर 3.15% पर आई
नई दिल्लीः नोटबंदी के कारण डिमांड कम होने से महंगाई घट रही है. कल जहां रिटेल महंगाई 2 साल के निचले स्तर पर आ गई थी वहीं नवंबर में थोक महंगाई दर 5 महीने के निचले स्तरों पर आ गई है. नवंबर में थोक महंगाई दर यानि डब्ल्यूपीआई घटकर 3.15 फीसदी पर आ गई है. अक्टूबर में भी थोक महंगाई दर घटकर 3.39 फीसदी रही थी. वहीं नवंबर 2015 में थोक महंगाई दर -2.04 फीसदी थी. इसके अलावा सितंबर की थोक महंगाई दर 3.57 फीसदी से संशोधित होकर 3.8 फीसदी हो गई है.
सब्जियों और बाकी फूड आइटम्स की मांग कम होने से नवंबर में थोक महंगाई घटकर 3.15 फीसदी पर आई है. मैन्युफैक्चर्ड गुड्स के मामले में महंगाई दर नवंबर में 3.20 फीसदी रही जो इससे पिछले अक्टूबर महीने में 2.67 फीसदी थी. वहीं नवंबर में चीनी की महंगाई दर 31.76 फीसदी रही जबकि पेट्रोल 5.54 फीसदी महंगा हुआ.
सब्जियों के मामले में थोक महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) नवंबर में -24.10 फीसदी नीचे आयी. यह लगातार तीसरा महीना है जब सब्जियों की महंगाई में कमी की आई है. सब्जियों की महंगाई में कमी के पीछे प्याज का सस्ता होना मुख्य वजह है जिसके दाम -51.51 फीसदी घटे हैं. हालांकि दाल की महंगाई दर ऊंची बनी हुई है और यह नवंबर में 21.73 फीसदी रही है. खाद्य महंगाई दर नवंबर में 1.54 फीसदी रही जो अक्तूबर में 4.34 फीसदी थी.
खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर के साथ महीने दर महीने आधार पर नवंबर में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 3.3 फीसदी से घटकर 1.2 फीसदी रही है.
महीने दर महीने आधार पर नवंबर में ईंधन महंगाई दर 6.18 फीसदी से बढ़कर 7.07 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर नवंबर में डब्ल्यूपीआई कोर इन्फ्लेशन 1 फीसदी से बढ़कर 1.6 फीसदी हो गया है.