(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WPI Inflation: सर्दियों में थोक महंगाई में दिखी गिरावट, जनवरी में होलसेल महंगाई दर घटकर 0.27 फीसदी रही
WPI Inflation: थोक महंगाई दर के आंकड़े आए हैं और जनवरी में होलसेल महंगाई दर घटकर 0.27 फीसदी पर आ गई है. सोमवार को रिटेल महंगाई दर में भी गिरावट देखी गई थी.
WPI Inflation: इस साल का जनवरी का महीना बेहद कड़कड़ाती ठंड के लिए याद रखा जाएगा, हालांकि इस दौरान महंगाई दर में थोड़ी गिरावट देखी गई है. थोक महंगाई दर के आंकड़े अभी आए हैं और जनवरी में होलसेल महंगाई दर 0.27 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में थोक महंगाई दर 0.73 फीसदी पर रही थी.
महीने दर महीने और सालाना आधार पर होलसेल महंगाई घटी
इस तरह जनवरी में महीने दर महीने आधार पर रिटेल इंफ्लेशन और होलसेल इंफ्लेशन दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सालाना आधार पर देखें तो जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर 4.8 फीसदी पर थी.
खुदरा महंगाई दर के बाद थोक महंगाई दर में भी गिरावट
जनवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर भी घटी थी और ये दिसंबर के मुकाबले घटकर 5.10 फीसदी पर आई थी. दिसंबर 2023 में रिटेल महंगाई दर 5.69 फीसदी पर रही थी.
जनवरी में खाने-पीने की चीजों के दाम घटे
जनवरी में खाने-पीने की चीजों के दाम घटे हैं और इस बात को थोक महंगाई दर के आंकड़ों में देखा जा सकता है. जनवरी में थोक खाद्य महंगाई दर घटकर 3.79 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर में खाद्य महंगाई दर 5.39 फीसदी पर रही थी.
मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई घटी
जनवरी में मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर घटकर -1.15 फीसदी पर आ गई है जो इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में -0.71 फीसदी पर रही थी.
फ्यूल एंड पावर प्रोडक्ट्स की महंगाई बढ़ी
जनवरी में फ्यूल एंड पावर प्रोडक्ट्स की महंगाई दर बढ़कर -0.51 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में फ्यूल एंड पावर प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -2.41 फीसदी पर रही थी.
नवंबर का थोक महंगाई दर का आंकड़ा
नवंबर 2023 में थोक महंगाई दर 0.26 फीसदी पर रही थी जबकि जनवरी 2024 का होलसेल इंफ्लेशन का आंकड़ा कमोबेश इसी रेट के आसपास आया है क्योंकि ये 0.27 फीसदी पर रहा है.
ये भी पढ़ें