WPI Inflation: फरवरी महीने में महंगाई (Inflation) में फिर से बढ़ोतरी आई है. फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर ( WPI based Inflation) 13.11 फीसदी रही है, जबकि जनवरी 2022 में 12.96 फीसदी रही थी. चिंता की बात ये है कि महंगाई दर अभी भी दहाई के आंकड़ें में है.


महंगाई दर अभी भी डबल डिजिट पार
खाने पीने की वस्तुएं, क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल्स, केमिक्ल्स और केमिकल्स से जुड़े प्रोडक्ट्स के दामों में पिछले महीने के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके चलते फरवरी महीने में थोकमूल्य आधारित महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है.फरवरी में खाद्य पदार्थों की बास्केट के महंगाई दर 8.19% पर आ गई, जो एक महीने पहले 10.33 फीसदी देखी गई थी. सब्जियों की कीमतों की महंगाई दर फरवरी में 26.93% रही जो जनवरी में 38.45 फीसदी हो गई थी. प्याज की थोक कीमतों में 26.37% की गिरावट आई है. जबकि आलू की कीमतों में 14.78% की तेजी आई, जो एक महीने पहले 14.45% गिर गई थी. अंडे, मीट और मछली की कीमतों में 8.14% की वृद्धि हुई है, जबकि गेहूं की कीमतों में 11.03% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.



फरवरी महीने में रूस यूक्रेन तनाव के चलते क्रूड, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस बास्केट में 46.14 फीसदी और क्रूड पेट्रोलियम में 55.17 फीसदी की तेजी देखी गई. ईंधन और बिजली सेगमेंट में महंगाई दर में 31.50% की बढ़ोतरी आई है, जो पिछले महीने में 32.27% वृद्धि की तुलना में मामूली कम है. इस सेगमेंट में एलपीजी की कीमतों में भी 26.27 फीसदी, पेट्रोल और एचएसडी (हाई स्पीड डीजल) की कीमतों में 58.33 फीसदी और 53.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के महंगाई दर 9.84 फीसदी के दर से बढ़ा है जो पिछले महीने जनवरी में 9.42 फीसदी के दर से बढ़ा था. 


ये भी पढ़ें: 


Patym Share Update: आरबीआई के कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयर में 12 फीसदी की गिरावट, 50,000 करोड़ रुपये के नीचे फिसला मार्केट कैप


10 फीसदी तक बढ़ चुके हैं सोयाबीन तेल के दाम, आगे और बढ़ने की आशंका, जानें क्यों और कितना बढ़ेगा रसोई का बजट