Xiaomi: भारत में MI Pay और Mi Credit फाइनेंशियल सर्विस हुई बंद, देखें क्या होगा असर
Xiaomi ने Mi Pay और Mi Credit एप को अपने एप स्टोर और Google Play Store से हटा लिया है. टैक्स को लेकर शाओमी के खिलाफ भारत में जांच चल रही है.
Xiaomi Discontinued Financial Services Windows Down In India: भारतीय बाजार में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने एक बड़े फाइनेंशियल कारोबार को बंद कर दिया है. बता दें कि शाओमी ने Mi Pay और Mi Credit एप को अपने एप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर (Play Store) से हटा लिया है. Mi Pay को 3 साल पहले लॉन्च किया गया था. MI Pay एप से यूजर्स पैसे ट्रांसफर, और कई तरह के पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते थे.
देश में चल रही जांच
आपको बता दें कि, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के एप्स की लिस्ट से भी Mi Pay एप गायब हो गया है. टैक्स को लेकर Xiaomi के खिलाफ भारत में जांच चल रही है. इस मामले पर शाओमी इंडिया (Xiaomi India) के प्रवक्ता का कहना है कि हमने 4 सालों की छोटी अवधि में, हम हजारों ग्राहकों को जोड़ने और सपोर्ट करने में सक्षम थे. हम इस प्रक्रिया के दौरान अपने भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं और अपने उपभोक्ताओं का समर्थन कर रहे हैं. हम भविष्य में अपने उत्पादों और सेवाओं के साथ सभी के लिए नवीनतम तकनीक और इनोवेशन लाना जारी रखेंगे.
5,500 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
मालूम हो कि देश में Xiaomi के बैंक खातों को फ्रीज किया गया है. इसमें करीब की 5,500 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस मामले को लेकर शाओमी ने कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया.
शाओमी ने बताया अफवाह
आपको बता दें कि शाओमी के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act) के तहत केस चल रहा है. कुछ दिन पहले भी एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा था कि शाओमी अपने मैन्यूफैक्चरिंग कारोबार को भारत से पाकिस्तान शिफ्ट कर सकती है. इस दावे को शाओमी ने सिरे से खारिज कर दिया था, इसे एक अफवाह बताया गया था.
ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस स्टॉक ने मात्र 4 महीने में डबल कर दिए पैसे! अब कंपनी दे रही है बोनस, यहां चेक करें डिटेल्स