Xiaomi Management: ग्लोबल टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने कल भारत के टॉप मैनेजमेंट में एक बड़े बदलाव का एलान किया है. इस बदलाव के तहत एल्विन से (Alvin Tse) को शाओमी इंडिया का महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) नियुक्त किया गया. भारत में सात सालों के बाद मनु कुमार जैन को ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट के रूप में एक ग्लोबल भूमिका में स्थानांतरित किया गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एल्विन, शाओमी ग्लोबल की संस्थापक टीम के सदस्य, पोको के संस्थापक सदस्य और शाओमी इंडोनेशिया के पूर्व जनरल मैनेजर, शाओमी इंडिया लीडरशिप टीम के साथ हाथ मिलाएंगे और कंपनी के विकास के अगले चरण का समर्थन करेंगे.
मनु कुमार जैन को किया गया प्रमोट
मनु कुमार जैन को ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट के रूप में एक वैश्विक भूमिका में प्रमोट किया गया है और वर्तमान में वो इंटरनेशनल मार्केटिंग और जनसंपर्क सहित अंतर्राष्ट्रीय रणनीति के लिए जिम्मेदार हैं. वह अब संयुक्त अरब अमीरात से काम करते है. मनु कुमार जैन के बदलाव के बाद से शाओमी इंडिया की नेतृत्व टीम में अब मुख्य परिचालन अधिकारी मुरलीकृष्णन बी, मुख्य व्यवसाय अधिकारी रघु रेड्डी और मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर बीएस राव हैं. कंपनी ने कहा, "वे स्वतंत्र रूप से भारत के कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं और ब्रांड के पीछे एक मजबूत प्रेरक शक्ति बने रहेंगे."
भारत नेतृत्व टीम को और मजबूत करने के लिए, अनुज शर्मा शाओमी इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी के रूप में फिर से शामिल होंगे. अपनी भूमिका में, शर्मा समग्र ब्रांड और मार्केटिंग रणनीति का नेतृत्व करेंगे. वह देश भर के उपभोक्ताओं के साथ शाओमी के जुड़ाव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. एक ब्रिटिश नागरिक होने के नाते, एल्विन ने शाओमी को कई वैश्विक बाजारों में सफलतापूर्वक विस्तार करने में मदद की है.
कंपनी ने कहा कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में शिक्षित और दुनिया के चार सबसे बड़े स्मार्टफोन और इंटरनेट बाजारों में काम करने के बाद, 'एल्विन को ब्रिजिंग मार्केट्स, लोगों और अवसरों का आनंद मिलेगा.' शाओमी ने 2022 की पहली तिमाही में (जनवरी-मार्च) में 23 प्रतिशत शिपमेंट शेयर के साथ भारत के स्मार्टफोन बाजार का नेतृत्व किया. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, ब्रांड 24 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए अपने उच्चतम रिटेल एएसपी पर पहुंच गया.
कंपनी पर ईडी ने लगाए आरोप
ये बदलाव की पहल ऐसे समय में हुई है जब कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा विनिमय कानून का उल्लंघन का आरोप लगाया है. ईडी ने 29 अप्रैल को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के कथित उल्लंघन पर शाओमी इंडिया के 5,551 करोड़ रुपये से अधिक के कोष को जब्त करने का आदेश पारित किया, जिस पर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी.
भारतीय परिचालन के पूर्व प्रमुख, मनु जैन से मामले में ईडी ने पूछताछ की थी और शाओमी ने कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि उसके टॉप अधिकारियों को बेंगलुरु में ईडी जांचकर्ताओं द्वारा पूछताछ के दौरान धमकाया गया था.
ये भी पढ़ें
Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा-600 अरब डॉलर से ऊपर निकला, गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा