Xiaomi Products: बाजार में खुलेआम बिक रहा है शाओमी का कॉपी सामान, 9000 पायरेटेड प्रोडक्ट जब्त
Xiaomi ने साल 2022 के पहले 6 महीनों में उसके नाम से बेचे जा रहे 9000 नकली प्रोडक्ट जब्त किये हैं. इनकी कीमत 73.8 लाख रुपये है.
Xiaomi Seizes Counterfeit Accessories in India : देशभर में ज्यादातर लोग ऑनलाइन सामान ही खरीदना पसंद कर रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कुछ प्लेटफार्म नकली Xiaomi का सामान बेच रहे हैं. देश में पोर्टेबल इलेक्ट्रोनिक्स और एक्सेसरीज (Accessories) की काफी डिमांड है. ऑनलाइन मार्केट में खुलेआम कई बड़े ब्रांडों का नकली सामान बेचा जा रहा है. नकली सामान से कंपनियों को बड़ा नुकसान होता है, साथ ही ग्राहकों को भी चपत लग रही है.
9000 नकली प्रोडक्ट जब्त
कोविड महामारी (Covid Pandemic) के चलते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (E-Commerce Platforms) पर भी आप बेच सकते हैं. कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक फर्म Xiaomi ने साल 2022 के शुरुआती 6 महीनों में उसके नाम से बेचे जा रहे 9000 नकली प्रोडक्टो को जब्त किया गया हैं. जिनकी कीमत 73.8 लाख रुपये है. वही इससे पहले साल 2020 में कंपनी ने अपने नाम से बेचे जा रहे 33.3 लाख रुपये के 3,000 प्रोडक्ट को पुलिस की मदद से जब्त किया था.
ऐसे कर रहे धोखाधड़ी
Xiaomi India के प्रेसिडेंट मुरलीकृष्णनन बी का कहना है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल बहुत से उत्पादों की पायरेसी हो रही है. नकली ईयरफोन, चार्जर, एडप्टर और यूएसबी केबल ज्यादा बेची जा रही हैं. देश के प्रमुख शहरों में ऐसे बाजार हैं जहां से नकली उत्पाद पूरे देश में भेजे जा रहे हैं. जेबीएल, एकेजी, हरमन कार्डोन और इनफिनिटी नाम से स्पीकर और बुफर्स बनाने वाली सैमसंग की इकाई हरमन ने भी इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की कई दुकानों और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स से जेबीएल और इनफिनिटी के नकली स्पीकर्स और बुफर्स पुलिस की सहायता से बरामद किए गए थे.
ऑनलाइन चेकिंग की व्यवस्था नहीं
टेकआर्क के रिसर्चर फैसल कावुसा (TechArc researcher Faisal Kavusa) का कहना है कि वीयरेबल्स और हियरेबल्स प्रोडक्ट की नकल करना बहुत आसान है. यही नहीं, इन्हें आसानी से चीन से मंगवाया जा सकता है. नकली सामानों की बिक्री इसलिए भी बढ़ रही है, ऑनलाइन मार्केटप्लेसज (Online Marketplaces) पर चेकिंग की कोई व्यवस्था ही नहीं है. कोई भी नकली प्रोडक्ट लिस्ट करके बेच सकता है.
अर्थव्यवस्था को नुकसान
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री- (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry-FICCI) की सितंबर 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था को हर साल 1.17 ट्रिलियन रुपयों का नुकसान केवल 5 सेक्टर्स के नकली और तस्करी कर लाए गए सामान की बिक्री से हो रहा है. इन 5 सेक्टरों में कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-