Yamuna Authority's Residential Plot Scheme: जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने रेसिडेंशियल प्लॉट स्कीम में आवेदन की डेट बढ़ा दी है. विकास प्राधिकरण ने शुरू की गई 477 भूखंडों (प्लॉट्स) की आवासीय योजना के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर से बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर कर दी गई है. यह फैसला प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ अरुण वीर सिंह ने बैंक का भुगतान गेटवे वेबसाइट हैंग होने के कारण लिया है. 


3 दिन से वेबसाइट बेहद स्लो
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) की वेबसाइट पिछले 3 दिन से बेहद स्लो चल रही है. एप्लीकेशन फॉर्म की 590 रुपये राशि अकाउंट से कटने के बावजूद लोग ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पा रहे है. बता दें कि प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना में सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन दिया है.


जनता हुई परेशानी
विकास प्राधिकरण के सीईओ का कहना है कि इस योजना में अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज तक यानी शुक्रवार तक थी, लेकिन कई दिनों से अप्लाई करने वाले लोग परेशान थे और बैंक का गेटवे भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से लोग पेमेंट नहीं कर पा रहे थे. डॉ सिंह ने कहा कि इस योजना मे 6 अक्टूबर तक 73,382 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि 60,638 आवेदकों ने एप्लीकेशन अपलोड कर दिए हैं.


इतने आवेदकों का पैसा जमा 
प्राधिकरण का कहना है कि 5,057 आवेदकों का पैसा भी जमा हो चुका है. अप्लाई करने के समय प्लॉट (Yamuna Authority Residential Plot Scheme) की कुल कीमत की 10 प्रतिशत राशि जमा करानी होती है. इस योजना में एकमुश्त भुगतान करने वाले वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए बैंक के अधिकारियों को बुलाकर खामियों को दूर करने का निर्देश दिए है. 


ये भी पढ़ें-


CNG Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, दिल्ली-एनसीआर में 3 रुपए प्रति किलो बढ़े CNG के दाम


Multibagger Stock: टाइटन कंपनी के शेयरो में आई 6 फीसदी की तेजी, 2970 रुपए का दिया टारगेट