IPO Watch: यथार्थ हॉस्पिटल को IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली, इससे जुड़ी खास बातें जानें
IPO Tracker: सेबी के पास जमा किए गए मसौदा दस्तावेज के मुताबिक यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में 610 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू होगा.
IPO Tracker: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड को इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है. आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल एक्सपेंशन प्लान की फंडिंग और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
क्या है सेबी के पास जमा किए गए DRHP में
सेबी के पास जमा किए गए मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में 610 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू होगा. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप की संस्थाओं द्वारा 65.51 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल होगा.
कैसा होगा आईपीओ
आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों का इश्यू जारी किया जाएगा. सेबी की मंजूरी के बाद इक्विटी शेयरों के लिए प्राइस बैंड के साथ आईपीओ की पूरी रूपरेखा की जानकारी साझा की जाएगी. ऑफर फॉर सेल के जरिए विमला त्यागी जैसे प्रमोटर्स 37,43,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगी.
जानिए आईपीओ की डिटेल्स
यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ का 50 फीसदी साइज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स यानी क्यूआईबी (QIB) के लिए रिजर्व रखे गए हैं. इसके अलावा देखें तो 15 फीसदी ऑफर साइज नॉन इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स (NII) और बाकी 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रखा जाना है.
जानिए कंपनी के कारोबार के बारे में
कंपनी दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल संचालित करती है. वित्त वर्ष 2021 के आंकड़ों के अनुसार देखें तो यथार्थ हॉस्पिटल बेड संख्या के लिहाज से दिल्ली और एनसीआर के 10 सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स में से एक है. हाल ही में इसने मध्य प्रदेश में भी अपना विस्तार किया है.
ये भी पढ़ें