Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हास्पिटल के आईपीओ को निवेशकों का मिला शानदार रेस्पांस, 36 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ IPO
Yatharth Hospital IPO GMO: ग्रे मार्केट में यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ 63 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आज क्लोज हो गया और इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पांस मिला है. यथार्थ हास्पिटल का आईपीओ संस्थागत निवेशकों से मिले जबरदस्त रेस्पांस के चलते कुल 36.15 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है.
यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 26 जुलाई को लेकर खुला था और 28 जुलाई आईपीओ में आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. बीएसई के डेटा के मुताबिक 686 करोड़ रुपये का आईपीओ 36 गुना से सब्सक्राइब हुआ है. जिसमें संस्थागत निवेशकों के लिए 46,45,486 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 39,53,17,750 शेयर्स के लिए आवेदन आया है. यानि संस्थागत निवेशकों का रिजर्व कोटा कुल 85.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 35,61,701 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 13,25,65,850 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. गैर-संस्थागत निवेशकों का रिजर्न कोटा कुल 37.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
रिटेल निवेशकों ने भी यथार्थ हास्पिटल के आईपीओ में जमकर निवेश किया है. इस कैटगरी के निवेशकों के लिए 83,10,636 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 6,92,98,400 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. रिटेल निवेशकों के लिए रिटर्न कोटा कुल 8.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यथार्थ हास्पिटल ने 285 से 300 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स के जरिए कुल 206 करोड़ रुपये जुटाये थे.
आईपीओ को निवेशकों से मिले शानदार रेस्पांस के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर बेहद लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल ग्रे मार्केट में शेयर 63 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करना रहा है. यानि शेयर 363 रुपये के करीब लिस्ट हो सकता है.
कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को पूरा करने के लिए करेगी. यथार्थ हास्पिटल के शेयर का अलॉटमेंट बुधवार 2 अगस्त को फाइनल हो जाएगा और कंपनी रिफंड 3 अगस्त को जारी कर देगी. निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 4 अगस्त को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे. यथार्थ हॉस्पिटल की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 7 अगस्त को होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें