Yatharth Hospital Listing: यथार्थ हॉस्पिटल के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग, निवेशकों को तुरंत दिया 10 फीसदी का मुनाफा
Yatharth Hospital IPO Shares Listing: यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए वो आज अच्छी कमाई कर चुके हैं.यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो चुके हैं.
Yatharth Hospital IPO Shares Listing: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग आज बीएसई और एनएसई पर हो गई है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बढ़त के साथ प्रीमियम पर हो चुकी है. यथार्थ हॉस्पिटल के शेयरों की लिस्टिंग इसके पब्लिक इश्यू के अपर बैंड 300 रुपये से 2 फीसदी प्रीमियम पर हुई है.
कितने रुपये पर लिस्ट हुए यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर
यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर आज एनएसई पर 304 रुपये प्रति शेयर पर और एनएसई पर 306.10 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. यथार्थ हॉस्पिटल के इश्यू प्राइस 300 रुपये के सामने इसे अच्छी लिस्टिंग कहा जा सकता है.
लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयरों में दिखी अच्छी बढ़त
आज की लिस्टिंग के बाद यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के शेयरों में अच्छा मूमेंटम दिखा और इसमें 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है. आज इसके शेयरों में बीएसई पर 342.70 रुपये तक के उच्च स्तर देखे गए थे और निवेशकों को इस शेयर में एंट्री के पहले ही दिन शानदार कमाई हुई है.
यथार्थ हॉस्पिटल का क्या कारोबार है?
गौरतलब है कि यथार्थ हॉस्पिटल एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में स्थित है. इसके अलावा कंपनी का मध्य प्रदेश के ओरछा के पास भी एक हॉस्पिटल है.
यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इश्यू को 36.15 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर (QIB) की तरफ से था और QIB ने अपने हिस्से को कुल 85.1 गुना सब्सक्राइब किया था. हाई नेटवर्थ इंडिविजुल यानी एचएनआई ने अपने हिस्से को 37.22 गुना गुना तक सब्सक्राइब किया था. वहीं रिटेल निवेशकों रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा कुल 8.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी ने एंकर निवेशकों ने कुल 206 करोड़ रुपये पहले ही जमा कर लिए थे.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना-चांदी खरीदने के लिए रहें तैयार, घटने लगे हैं दाम-जानें लेटेस्ट रेट्स